नवादा : नवादा जिले के हिसुआ नगर परिषद क्षेत्र में साफ- सफाई में लगे सभी सफाईकर्मियों को नगर परिषद द्वारा पोशाक एवं लॉंग शू का वितरण किया गया। इस मौके पर हिसुआ नगर परिषद के सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया ,जिसमें कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने सभी सफाईकर्मियों को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामना दिया और कहा कि नगर परिषद में सफाई कार्य में जुटे सभी 74 सफाईकर्मियों को दो-दो जोड़ी पोशाक और लॉंग शू दिया गया है। ताकि सफाई कार्य में उन्हें कोई परेशानी नहीं हो। उन्होनें कहा कि इसके पूर्व भी पिछले वर्ष पोशाक दिया गया था। नगर परिषद सभी सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए प्रयासरत है । सभी कर्मियों को सफाई कार्य में प्रयुक्त होने वाले उपकरण भी पूर्व में उपलब्ध किया गया था। अभी सभी को बेहतर लॉंग शू दिया गया ताकि सफाई करते वक्त उनके पैर सुरक्षित रहे। पोशाक पाकर सभी सफाईकर्मी खुश दिखे। पोशाक वितरण के समय कार्यपालक पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के अलावे विनोद कुमार , सिंधु सिन्हा, मुकेश कुमार, बबलू कुमार समेत सभी नगर परिषद कर्मचारी मौजूद थे।