मदनपुर, संवाददाता:- मेहनत और तरक्की का मुख्य मार्ग परिश्रम से प्रशस्त होता है। लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने से ही सफलता की कुंजी हाथ युवाओं को लगता है।उक्त बातें मदनपुर स्थित संगम आईटीआई में आयोजित तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर चुके युवाओ को प्रमाण पत्र वितरण सह विश्वकर्मा पूजा समारोह में अथिति वक्ताओं ने कही। एक सौ से अधिक तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर चुके युवाओं में तीन टॉपर रहे युवाओं को प्रशस्ती पत्र और कलम देकर सम्मानित किया गया। वहीं अन्य युवाओं को प्रमाण पत्र देकर अतिथियों राजकीय कन्या मध्य विधालय के प्रधानाध्यापक अमलेश कुमार केशरी व सेवा निवृत हेडमास्टर मुनिन्द्र कुमार चौरसिया तथा पुर्व प्रखंड उप प्रमुख प्रतिनिधि सत्येन्द्र यादव, सुरेन्द्र विश्वकर्मा ने किया। इस अवसर पर संगम आईटीआई संस्था के संस्थापक सह निदेशक अजय कुमार शर्मा ने कहा कि मेरा उद्देश्य धनार्जन करना नहीं है बल्कि सामाज में बढते बेरोजगारी और बेकारी की समस्या से निजात दिलाने के लिए इलेक्ट्रीशियन,फिडर आदि युवाओं को तकनीकी शिक्षा प्रदान कर उनको मदद करना है।युवा आत्म निर्भर बने समाज की सेवा करें यह मक्सद है।कार्यक्रम का संचालन सुनिल कुमार शर्मा ने किया।
