बिहटा।
संवाददाता
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के साथ-साथ विश्वकर्मा पूजा का भी दिन है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी खुद विश्वकर्मा के अवतार हैं, जिसके कारण आज उनके नेतृत्व में देश का विकास काफी आगे बढ़ रहा है, जिसके कारण पूरा विश्व में हमारे देश का बोलबाला है अमेरिका, इंग्लैंड, रूस जैसे देश भी अब पीछे हो रहे हैं।
उक्त बातें शनिवार को बिहटा स्थित होटल अतुल इन में भाजपा पटना ग्रामीण के तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवनी के प्रदर्शनी एवं रक्तदान शिविर में कहा। जहां इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व उप-मुख्यमंत्री रेणु देवी एवं स्थानीय भाजपा सांसद रामकृपाल यादव पहुंचे। जहां दोनो ने संयुक्त रूप से प्रदर्शनी एवं रक्तदान का शुभारंभ किया। इस दौरान दानापुर विधानसभा से भाजपा की पूर्व विधायिका आशा सिन्हा, भाजपा पटना जिला ग्रामीण अध्यक्ष आशुतोष कुमार भी मौजूद थे।
वही रक्तदान शिविर में भाजपा पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया और सेवा सप्ताह के रूप में मनाया। उप-मुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री जी का जन्मदिन है और पूरे देश एवं महिलाओं के तरफ से उन्हें जन्म दिवस की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं उनके जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा पार्टी के द्वारा सेवा सप्ताह के तौर पर मनाया जा रहा है, जहां पहले दिन उनकी जीवनी के ऊपर पार्टी के द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें उनके जीवन के बारे में और जब से देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से लेकर अब तक जितने कार्य देश के लिए किए हैं इस प्रदर्शनी में दिखाया गया है इसके अलावा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें तमाम भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपना रक्तदान किया। रेणु देवी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में कोई भी कार्यकर्ता कुछ बनने के लिए नहीं आता सेवा भाव से कार्यकर्ता हमारे पार्टी में जुड़ता है और प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर पूरे 20 दिनों तक सेवा सप्ताह के रूप में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन पूरे प्रदेश में किया जाएगा। साथ में स्थानीय भाजपा सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि आज पूरे देश में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस मनाया जा रहा है इस अवसर पर भाजपा पार्टी के द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें उनके जीवनी पर प्रदर्शनी का आयोजन हुआ है साथ ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
वही इस मौके पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ निखिल आनंद ,बिहटा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार, मनोज कुशवाहा,कौशल सिंह, ओम प्रकाश सिंह, के अलावा तमाम भाजपा के कार्यकर्ता एवं स्थानीय नेता मौजूद थे।