रजौली , नवादा।
संवाददाता
रजौली थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत स्थित समेकित जांच चौकी के समीप एक अनियंत्रित बस ने एक बाइक पर सवार दो लोगों कुचल दिया।जिसमें एक कि मौत घटनास्थल पर हो गई। वहीं दूसरे गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति की मृत्यु इलाज के दौरान हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर सवार दो लोग रजौली बाजार से अपने घर चितरकोली गांव जा रहे थे। इसी बीच बिहारशरीफ से कलकत्ता जा रही अनियंत्रित अर्चना नामक बस संख्या BR27P3413 ने बाइक को बुरी तरह कुचल कर आगे निकल गया। घटना की सूचना मिलते ही जांच चौकी के बाद स्थित गांव चितरकोली के आक्रोशित ग्रामीणों ने बस चालक की खोज में बस को आग के हवाले कर दिया।
जिससे बस धू-धू कर जलने लगी। इसकी सूचना पुलिस व प्रशासन को मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी,सीओ अनिल प्रसाद,विधि व्यवस्था थानाध्यक्ष सह एसआई कमलेश कुमार,एएसआई सोमारी नट के अलावे एसटीएफ एवं सिरदला पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण में लिया।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि बस एवं बाइक दुर्घटना में एक बाइक सवार चितरकोली गांव निवासी कृष्णा प्रसाद के बड़े बेटे शंकर यादव की मृत्यु दुघर्टना स्थल पर ही हो गई। वहीं गम्भीर रूप से घायल बाइकसवार एकम्बा गांव निवासी अर्जुन प्रसाद यादव के पुत्र मनोज कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ सतीश चन्द्र सिन्हा ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जिसकी मृत्यु लालू मोड़ के समीप एम्बुलेंस से नवादा जाने के दौरान हो गई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर जांच चौकी के समीप गांव के उपद्रवियों ने यात्रियों को बस से उतारकर बस में आग लगा दी। अग्निशमन पदाधिकारी राम अवध सिंह को इसकी सूचना दी गई। सूचना के आलोक में अग्निशमन पदाधिकारी ने छोटी एवं बड़ी अग्निशमन वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंच लगभग डेढ़ घण्टे बाद आग पर काबू पाया गया।इस दौरान गृहरक्षक चालक कपिल प्रसाद,अग्निक गुड्डू पासवान व अग्निक कुणाल कुमार सिंह के अलावे दर्जनों अग्निशमन कर्मी मौजूद रहे। हालांकि घटना के बाद शव को सड़क पर रखकर मृतक के परिजनों द्वारा बस चालक की गिरफ्तारी को लेकर अड़े रहे। पुलिस एवं प्रशासन के समझाने बुझाने के बाद परिजन शव को पोस्टमार्टम हेतु पुलिस को सुपुर्द किया।मृतक के पिता कृष्णा यादव ने बताया कि बीते 7 वर्ष पूर्व छोटे बेटे जितेंद्र कुमार की मृत्यु हो गई थी। वहीं बड़े बेटे की मृत्यु भी हो जाने से पूरा परिवार शोकाकुल है। उन्होंने बताया कि छोटे बेटे की मृत्यु के बाद उसकी दो बेटियों के अलावे बड़े बेटे के खुद की तीन बेटियां एवं दो बेटे का पालन पोषण कर रहा था। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रखा था। सीओ अनिल प्रसाद ने बताया कि मृतक के आश्रितों को परिवहन विभाग की ओर से पांच-पांच लाख रुपये की मुआवजे की राशि मिलेगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किया गया है। वहीं मृतक शंकर यादव के पिता कृष्णा यादव द्वारा फर्द ब्यान के आलोक में अनियंत्रित बस चालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। वहीं बस आगजनी मामले में कुछ ज्ञात एवं लगभग 25 से 30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।