नवादा : जिलाधिकारी उदिता सिंह ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में जिले के सभी तकनीकी पदाधिकारियों के साथ जिले के प्रगति की समीक्षा किए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यपालक अभियंता लक्ष्य के अनुरूप निर्धारित समय-सीमा के अन्दर विभागीय गुणवत्ता के साथ योजनाओं को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत दिये गए 27 सड़कों को एक माह के अन्दर पूर्ण करना सुनिष्चित करें। उन्होंने एनएच-82 को ठीक करने के लिए कई आवश्यक निर्देश दिये। फोर लेन सड़क से नवादा आने के लिए मुख्य सड़क के संयोजक को ठीक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी रोडों को मेन्टेनेंस कराना सुनिश्चित करें। दुर्घटना से बचने के लिए ब्रेकर के स्थान पर रम्बेल का प्रयोग करें। गोंदापुर सड़क को भी मरम्मत करने का निर्देश दिया गया।
कार्यपालक अभियंता भवन, संजीव कुमार को निर्देश दिये कि आईटीआई रजौली के भवन को एक माह के अन्दर हैंड ओवर करना सुनिश्चित करें। मंडल कारा नवादा के बाॅन्ड्री बाल को पूर्ण करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि अनुमंडल पदाधिकारी, जेल अधीक्षक और कार्यपालक अभियंता भवन के संयुक्त टीम बनाकर बाउन्ड्री बाल के लिए जमीन को चिन्हित करते हुए कार्य पूर्ण करायें। मंडल कारा के वाॅच टावर नम्बर-03 को भी मरम्मत करने का निर्देश दिये। समाहरणालय परिसर में 100 सीट वाला मीटिंग हाॅल के निर्माण के लिए विस्तृत समीक्षा की गयी। आईटीआई कौआकोल के बारे में कार्यपालक अभियंता ने बताया कि राशि के अभाव में कार्य रूका हुआ है। इंजिनियरिंग काॅलेज, नवादा को बिजली उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता, भवन को दिया गया। जिलाधिकारी ने समाहरणालय भवन का अन्दर और बाहर रंग-रोगन कराना सुनिश्चित करें।
कब्रिस्तान की घेराबंदी की समीक्षा की गयी, जिसमें बताया गया कि 126 योजना पूर्ण हो गयी है और 165 की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गयी है।
कार्यपालक अभियंता आरडबलूडी ने बताया कि जिले में 600 सड़के हैं, जिसमें से 350 मेंटेनेंस के अन्दर है। संवेदक के द्वारा पाॅच वर्षाें तक सड़कों का रख-रखाव किया जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कोई भी सड़क अच्छी स्थिति में नहीं है। उन्होंने मंगर विगहा में डायवर्सन बनाने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिये। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को कहा गया कि 01 हजार 08 वार्डाें में नल-जल योजना को पुनः जाॅच करायें। कितने घरों में पानी मिल रहा है और कितने घर वंचित है, जिसका दो दिनों के अन्दर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि कई व्यक्ति नल-जल योजना के पाईप में मोटर लगाकर जल का अनावश्यक दोहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे असमाजिक तत्वों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए विधि-सम्मत कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
मेसकौर प्रखंड क्षेत्र में जल प्रबंधन के लिए नया प्रोजेक्ट बनाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि लघु सिंचाई, मनरेगा, पीएचईडी, मिट्टी संरक्षण आदि विभागों के संयुक्त रूप से नये तालाब की खुदाई, पुराने तालाबों का जीर्णोद्धार, चेक डैम आदि बनाना सुनिश्चित करें जिससे की मेसकौर में भूमिगत जल के स्तर में वृद्धि लाया जा सके।
कार्यपालक अभियंता विद्युत को कहा गया कि नारदीगंज प्रखंड स्थित कहुआरा में मात्र चार से पांच घंटे बिजली क्यों रहती है?
जिलाधिकारी ने कहा कि 15 से 16 घंटे किसानों को सिंचाई के लिए एवं 20 से 22 घंटे घरों में बिजली आपूर्ति कराना सुनिश्चित करें। लघु सिंचाई के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 193 ट्यूबेल में से 92 चालू है। दो सप्ताह के अन्दर 25 और ट्यूबेल को चालू कर दिया जायेगा। एनएच-82 के अभियंता को निर्देश दिया गया कि नारदीगंज बाईपास का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करें। रोड की स्थिति भी काफी खराब है, जिसको ठीक करने के लिए संबंधित अभियंता को निर्देश दिये। फतेहपुर से गोविंदपुर तक सड़कों को बेल मेंटेन करने का निर्देश दिया गया। पुल निर्माण निगम के अभियंता द्वारा बताया गया कि गोविंदपुर में तीन पुल का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। एसएच-82 जो कादिरगंज से खैरा होते हुए जमुई तक जाती है, जिसको भी यथाशीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिये। संबंधित अभियंता ने बताया कि इसके लिए राशि प्राप्त हो गयी है। 10 दिनों के अन्दर काम में तेजी आयेगी।
बैठक में अपूर्वा त्रिपाठी परिक्ष्यमान समाहर्ता, संतोष कुमार प्रभारी विकास शाखा, सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, कुमार प्रदीप कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता हिसुआ के साथ-साथ सभी कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।