मदनपुर, संवाददाता
मदनपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के एन एच 2 पर नगमतिया पेट्राँल पंप के समीप एक ट्रक से शराब की बडी खेप को जब्त किया है। इस मामले में ट्रक को जब्त कर चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि रविवार की शाम गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि झारखंड की तरफ से बडे पैमाने पर ट्रक से अंग्रेजी शराब ले जाया जा रहा है। जिसे पकडने के लिए पुलिस दल का गठन कर छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान नगमतिया पेट्राँल पंप के ,समीप एक ट्रक चालक ने पुलिस को देख गाडी खडा कर भागने का प्रयास किया।जिसे पुलिस बल के सहयोग से धरदबोचा गया। ट्रक के तलाशी लेने के क्रम में ट्रक पर सडा हुआ नारियल लदा हुआ था। नारियल के नीचे छिपा कर अंग्रेजी शराब से भरा 448 कार्टुन था। जिसमें 750 एम एल के 1512 बोतल, 375 एम एल के 384 बोतल तथा 180 एम एल के 14718 बोतल इम्पेरियम कंपनी का था। कुल 16614 बोतल बरामद हुआ है। जिसमें 39727 लीटर अंग्रेजी शराब है। शराब झारखंड के रामगढ से ले जाया जा रहा था। कहां ले जा रहा था । इसका खुलासा नहीं हो सका है। इस मामले में ट्रक चालक उतर प्रदेश के प्रतापुर जिले के नवादा पट्टी थाना के रमईपुर निवासी रामपाल यादव के बेटा प्रदीप यादव तथा उप चालक आसपुर देवसर थाना के तेलयान निवासी शालिक यादव के पुत्र संजय कुमार यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। छापेमारी दल में एसआई गौतम राम, एस आई राजु कुमार शामिल थे।