डीएसपी श्याम रंजन किशोर
बिहार सरकार ने डीएसपी स्तर के 29 पुलिस पदाधिकारियों के तबादले की अधिसूचना जारी की है जिसमें जगदीशपुर डीएसपी श्याम रंजन किशोर का भी तबादला हुआ है और उनकी जगह पर नए पुलिस उपाधीक्षक राजीव चंद्र सिंह आएंगे। राजीव चंद्र सिंह इससे पहले निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बिहार पटना में थे। जगदीशपुर में तैनात श्याम रंजन किशोर का तबादला आर्थिक अपराध ईकाई बिहार पटना में हुआ हैं। आपको बता दे की डीएसपी श्याम रंजन किशोर भी बहुत ही नेक दिल और मिलनसार व्यक्ति हैं। इनके कार्यकाल में सभी जगह जगदीशपुर शांति स्थापित रही है और यह लोगों के प्रशंसा के पात्र रहे हैं यहां के सभी स्थानीय नेता सामाजिक लोग उनकी प्रशंसा करते हैं।
राजीव चन्द्र सिंह पुलिस उपाधीक्षक
जगदीशपुर, भोजपुर
तबादले की पूरी सूची नीचे देखे।