Agni Bharat

काला बिल्ला लगा आयुष चिकित्सकों ने किया काम

पकरीबरावां(नवादा) आयुष चिकित्सकों ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दी है। सोमवार को आयुष चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। आयुष चिकित्सकों की नियमित बहाली में हो रहे विलंब को लेकर आयुष चिकित्सक चरणबद्ध आंदोलन कर रहे हैं। चिकित्सकों ने इसकी रणनीति बनाई है। इसी कड़ी में 19 सितंबर को काला बिल्ला लगाकर आयुष चिकित्सकों ने काम किया। आयुष सर्विसेज एसोसिएशन ऑफ बिहार के नवादा के महासचिव डॉ. जफर इमाम, अध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार,  जिला समन्वयक डॉ. आलोक कुमार, डॉ. पंकज कुमार पाल,  डॉ. सीमा गुप्ता, डॉ.मधुरंजन कुमार, डॉ. आफताब, डॉ. इन्द्रदेव कुमार, आयुष मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष डॉ. अभिजीत कुमार, डॉ. शिशुपाल राय, डॉ. शैलेन्द्र, डॉ. चंद्रशेखर कुमार, डॉ. जावेद रहमानी आदि ने इसी तरह आंदोलन को सफल बनाने का आह्वान किया है। बताया गया कि 26 सितंबर को कलमबंद आंदोलन होगा। 8 अक्टूबर को कैंडिल मार्च निकाला जाएगा। यदि इसके बाद भी सरकार आयुष चिकित्सकों की नियमित बहाली नहीं करती है तो बाध्य होकर पूरे बिहार में समस्त आयुष चिकित्सक 14 अक्टूबर से बिहार तकनीकी सेवा आयोग का घेराव करेंगे।

Author:

Leave a Comment