लगातार दूसरे दिन विधायक ने किया आधा दर्जन सड़कों का शिलान्यास
शिलान्यास कार्यक्रम में जगह-जगह हुआ विधायक का गर्मजोशी से स्वागत
कौआकोल/रोह। गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र में जर्जर हो चुके सड़कों के पुनर्निर्माण हेतु स्थानीय विधायक मोहम्मद कामरान का शिलान्यास कार्यक्रम का दौर लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा। सोमवार को राजद विधायक मोहम्मद कामरान ने रोह एवं कौआकोल के आधा दर्जन सड़कों का शिलान्यास किया। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने विभिन्न स्थानों पर विधायक का गर्मजोशी से स्वागत किया। अपने काफिला के साथ शिलान्यास कार्यक्रम में आये विधायक भी अपने जनता मालिक के द्वारा दी जाने वाली स्वागत से उत्साहित दिखे। इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए विधायक ने कहा कि महागठबंधन की सरकार में मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के नेतृत्व में गोविन्दपुर विधानसभा में हर जगह तेज रफ्तार से चहुमुखी विकास होगा। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक लोगों से उनकी समस्याओं को भी सुना तथा समस्या को लेकर आवदेन प्राप्त कर उसका जल्द से जल्द निपटारा का भी भरोसा दिलाया। सोमवार को विधायक मोहम्मद कामरान ने ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनने वाली कौआकोल प्रखंड के पीडब्लूडी रोड से सरौनी,रोह-कौआकोल रोड से चरौल, चामुंडा मंदिर रूपौ रोड से धनावां,महाननपुर से कुतुबचक,रोह- कौआकोल रोड से सुंदरी, जमुई रोड से पहाड़पुर जाने वाली सड़क का पुनर्निर्माण हेतु नारियल फोड़ कर तथा फीता काटकर शिलान्यास किया। इस दौरान शिलान्यास स्थल पर ब्राह्मणों द्वारा मंत्रोचारण भी किया गया। ग्रामीण विकास विभाग द्वारा बनने वाले इन सड़कों के शिलान्यास के मौके पर विधायक के निजी सहायक राहुल कुमार चुलबुल, संवेदक संजय यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष कैलाश यादव, सरयुग यादव,सरौनी के मुखिया पंकज कुमार, मुरारी सिंह, अखिलेश सिंह, पैक्स अध्यक्ष रामजी सिंह, त्रिपुरारी सिंह, कमलेश यादव आदि उपस्थित थे।