जगदीशपुर(भोजपुर) नामांकन के अंतिम दिन बहुत से प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इसमें पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू की धर्मपत्नी व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा रीता कुमारी ने एक बार पुनः नगर अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र अनुमंडल पदाधिकारी सीमा कुमारी के समक्ष किया। इस अवसर पर स्वारथ साह उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान से भव्य जुलूस निकाला गया और पूरे सदर बाजार में होते हुए महावीर मंदिर परिसर में पूजा अर्चना किए और पुनः झांझरिया पोखरा से वापस अपने निवास पर समाप्त किया इस दौरान कुछ बाउंसर भी आए हुए थे साथ ही साथ ढोल बाजे बज रहे थे। वहीं समर्थकों ने फुल माला पहनाकर जगह जगह स्वागत किया। वहीं इस अवसर पर मिडिया से बात करते हुए कहा कि हमें यहां तीन घंटे से बैठाया गया और अनेक प्रकार के रुकावट पैदा कर मेरे समर्थक को निराश किया जा रहा है। वहीं रीता कुमारी ने कहा कि मैं इस नगर को अव्वल नगर बनाउंगी।