जगदीशपुर (भोजपुर) आज मंगलवार को जगदीशपुर प्रखंड के आदर्श ग्राम पंचायत नामा में लोहिया स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत दूसरा चरण पंचायत के बढ़ते कदम में स्वच्छता की ओर एक कदम और चलते हुए दावां पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय दावां राजकीय मध्य विद्यालय दावां के छात्र छात्राओं के द्वारा माननीय मुखिया शुषुमलता कुशवाहा के नेतृत्व में प्रभात फेरी का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं के द्वारा अनेकों गगनभेदी स्वच्छता संबंधी नारे का उच्चारण किया गया बच्चे बोल रहे थे की लौटा बोतल बंद करो शौचालय का प्रबंध करो, सफाई से जोड़ लो नाता नहीं तो लगेगा बहुत ही घाटा, गीला कचरा धारा ढाबा में और सूखा कचरा नीला ढाबा में डालना है, दावां गांव के सभी गलियों में घूम घूम कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम किया गया स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत दावां के वार्ड नंबर 7 वार्ड नंबर 13 में वार्ड सभा का आयोजन किया गया कल दिनांक 21 सितंबर बुधवार को कचरा प्रबंधन का विधिवत समाज वितरण का आयोजन पंचायत सरकार भवन दावां पर रखा गया है जिसमें भोजपुर जिला के विकास आयुक्त हरि नारायण पासवान उद्घाटन करेंगे और अनुमंडल पदाधिकारी जगदीशपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी जगदीशपुर प्रखंड समन्वयक जगदीशपुर तमाम स्वच्छता ग्राही एवं पंचायत के सभी जनता उपस्थित होंगे इस कार्यक्रम को सफल बनाने में और आज पूरी कार्यक्रमों को करने में प्रखंड समन्वयक सुमन कुमार का विशेष योगदान है उनकी पूरी टीम सक्रिय रूप से कार्य कर रही है और पंचायत में माननीय मुखिया शुषुमलता जी के नेतृत्व में वार्ड सदस्य सत्येंद्र कुमार, वार्ड सदस्य अशोक चौधरी, अयूब खान, पिंकी देवी, एवं सज्जन यादव, उमेश चौधरी, बंटी सिंह, मकसूद साबरी, अंशु कुमार, जितेंद्र चौधरी, मनजी चौधरी मौजूद रहें।
