Agni Bharat

Uttar Pradesh News : पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अबतक इतने लोगों को मिल चुकी है धमकी

उसके बाद से पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। इंदिरापुरम क्षेत्र की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

भारत: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक शख्स ने पत्रकार को सर तन से जुदा करने की धमकी दी थी। उसके बाद से पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी, जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। इंदिरापुरम क्षेत्र की पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

क्या है मामला

गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र के वसुंधरा में रहने वाले पत्रकार निशांत आजाद को सर तन से जुदा करने की धमकी मिली थी। उन्हें व्हाट्सएप चैट में मैसेज भेजा गया था कि तुम लिखना बंद कर दो नहीं तो सर कलम हो जाएगा, तुम ट्रैवल करते हो मुझे सब जानकारी है। इसके बाद से निशांत आजाद भयभीत थे और उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच तेज कर दी थी। इस पूरे मामले का पुलिस ने खुलासा किया।

 

क्या बताया पुलिस ने

गाजियाबाद के सीओ अभय कुमार मिश्रा ने बताया, व्हाट्सएप चैट के माध्यम से पत्रकार निशांत आजाद को धमकी मिली थी। पुलिस ने इस मामले में टीम गठित करके जांच तेज कर दी थी। पत्रकार निशांत आजाद को धमकी देने वाला उनका परिचित ही निकला। निशांत आजाद का परिचित प्राण प्रिय वत्स उन्हें परेशान करना चाहता था, इसलिए प्राण प्रिय वत्स ने उन्हें धमकी दी थी। पैसे के लेनदेन के कारण निशांत आजाद को धमकी दी गई। आरोपी धमकी देकर सनसनी फैलाना चाहता था। फिलहाल पुलिस ने इस मामले का खुलासा करके आरोपी प्राण प्रिय वत्स को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

सर को तन से अलग करने ते इतने मामले मिलें है अब तक

गाजियाबाद में सर तन से जुदा के तीन मामले सामने आए दो मामलों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है जिसमें एक डॉक्टर को धमकी मिली थी। डॉक्टर ने स्वयं ही साजिश रची थी। वहीं दूसरे मामले में पत्रकार को धमकी मिली थी. पुलिस ने इसका खुलासा किया तो आरोपी पत्रकार का परिचित ही निकला। वहीं अभी एक मामले का खुलासा रह गया है।

Author:

Leave a Comment