Agni Bharat

सिरदला मार्ग में कैश वैन ने टेम्पू में मारी टक्कर चार यात्री घायल

सिरदला नवादा: गुरुवार की दोपहर बाद सिरदला थाना क्षेत्र के जमुगाय गांव के समीप एसएच 70 पर एक तेज रफ्तार की कैश वैन ने सामने से आती एक टेम्पू में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था कि टेम्पू के परखच्चा उड़ गया. जिसमे टेम्पू चालक सहित चार यात्री बुरी तरह से जख्मी हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की सूचना सिरदला पुलिस को दिया। जिसके बाद थानाध्यक्ष सरोज कुमार मौके पर पहुच तत्परता दिखाते हुए सभी जख्मी लोगो को सिरदला पीएचसी में भर्ती कराया। साथ ही घटनास्थल से दुर्घटनाकारित कैश वैन और दुर्घटनाग्रस्त टेम्पू को जप्त कर यातायात को बहाल करवाये। वही सिरदला पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजीव कुमार ने बुरी तरह से जख्मी फतेहपुर थाना क्षेत्र के धनगामा निवासी पप्पू सिंह और डुमरीचट्टी निवासी भोला यादव को प्राथमिक उपचार कर चिंताजनक हालत में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। वही दो अन्य जख्मी धनगामा निवासी मुकेश कुमार और सोमर मांझी का इलाज पीएचसी में किया जा रहा है। घटना के बारे में पीड़ित ने बताया कि वे टेम्पू से किसी कार्य को लेकर रजौली बाजार आये थे। वापस लौटने के क्रम में जमुगाय गांव के समीप सिरदला की ओर से आती तेज रफ्तार की कैश वैन ने टेम्पू में टक्कर मार दिया। जिसमे टेम्पू चालक सहित चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि रजौली की ओर से टेम्पू और सिरदला की ओर से कैश वैन आ रही थी। इसी बीच अचानक सड़क पर एक बकरा आ गया। बकरा बचाने को लेकर तेज रफ्तार की कैश वैन अनियंत्रित होकर टेम्पू में टक्कर मार दिया।

Author:

Leave a Comment