रजौली(नवादा) नवसृजित नगर पंचायत रजौली को तीन पंचायतों को मिलाकर नगर पंचायत का दर्जा दिया गया है।यहां प्रथम चरण में चुनाव होनी है।इसको लेकर प्रशासन की ओर से सभी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।गुरुवार को पर्यवेक्षक राकेश रंजन के द्वारा रजौली नवसृजित नगर पंचायत के बूथों एवं नामांकन की प्रक्रिया तथा नाम वापसी व उम्मीदवारों की समीक्षा की जानकारी ली गई। इस दरम्यान एसडीएम सह निर्वाचन पदाधिकारी रजौली आदित्य कुमार पीयूष एवं बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी अनिल मिस्त्री मौजूद रहे।एसडीओ ने बताया कि पर्यवेक्षक के द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया की की तैयारियों का जायजा लिया गया।उनके द्वारा प्रत्याशियों की नामांकन संवीक्षा तथा नाम वापसी की जानकारी ली गई।इसके अलावा पर्यवेक्षक के साथ अधिकारियों की टीम ने रजौली नवसृजित नगर पंचायत के 14 वार्डों के लिए बनाए गए 25 बूथों का निरीक्षण किया।नवसृजित नगर पंचायत में एक चलंत बूथ व एक अस्थायी बूथ का निर्माण किया गया।वार्ड नंबर 9 में चलंत बूथ बनाया गया है तथा वार्ड नंबर 11 में अस्थायी बूथ निजी भवन में बनाया गया है। पर्यवेक्षक ने निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं में बिजली,पेयजल, शौचालय आदि की जानकारी ली। एसडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 22 सितंबर से 24 सितंबर तक नाम वापसी की की प्रक्रिया की जा रही है।पूरे दिन एक भी व्यक्ति ने नाम वापसी के लिए अनुमंडल परिसर नहीं पहुंचे थे। दो दिन और बचे हैं जितने भी नाम वापसी करानी है।वे दोपहर 3 बजे तक अनुमंडल परिसर पहुंचकर नाम वापसी करा सकते हैं।