Agni Bharat

दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

पूजा की तैयारियों से अवगत हुए पदाधिकारी

 

पकरीबरावां(नवादा) दुर्गा पूजा को लेकर गुरुवार को धमौल ओपी परिसर में शांति समिति एवं पूजा समिति की बैठक हुई। अंचलाधिकारी नरेंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार एवं धमौल ओपी प्रभारी नीरज कुमार की उपस्थिति में हुई बैठक में धमौल एवं रेवार के पूजा समिति के लोगों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी शामिल हुए।

दुर्गा पूजा धमौल के अध्यक्ष बिनोद गुप्ता, उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिन्हा, सचिव अजीत भारती, संतोष कुमार बबलू, धीरज बरनवाल आदि के साथ ही रेवार के मुकेश कुमार सिन्हा, संदीप कुमार आदि ने पदाधिकारियों को पूजा को लेकर की गई तैयारियों से अवगत कराया। पदाधिकारियों ने कलश स्थापना से लेकर विसर्जन तक के पूरे कार्यक्रम की जानकारी ली। इस बीच विभिन्न समस्याओं को भी सुना गया। पूजा समिति के लोगों ने संध्या आरती के समय धमौल दुर्गा मंदिर के पास महिला पुलिस बल की तैनाती एवं धमौल से रेवार तक पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने का आग्रह किया। मेला के दौरान दोनों जगहों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती करने आदि का आग्रह किया गया।

अंचलाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मेला से लेकर पहुंच पथ पर पर्याप्त लाइटिंग करने, मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगाने, बीस- तीस की संख्या में वॉलिंटियर रखने आदि के निर्देश दिए।

ओपी प्रभारी नीरज कुमार ने लाइसेंस के लिए सभी कागजात जल्द जमा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पूजा समिति को इसके अतिरिक्त कई आवश्यक निर्देश दिए।

इस मौके पर मुखिया रामरूप यादव, पंसस उपेंद्र सिंह, सुजिंद्र सिंह, कैंसर मंसूरी, बालेश्वर प्रसाद मल्तियार, पवन श्रीवास्तव, संतोष वर्मा, पिंटू कुमार, गौरव कुमार, मो. जैनुल अब्दीन, गजाधर यादव आदि मौजूद थे।

Author:

Leave a Comment