Agni Bharat

सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा नेताओं ने किया पौधारोपण

नवादा। शनिवार को सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत भाजपा ज़िला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना के नेतृत्व में नवादा में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। ज़िलाध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना ने कहा की भारतीय जनता पार्टी साल के 365 दिन सेवा भाव से काम करने वाली पार्टी है। ज़िलाध्यक्ष ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में पार्टी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम कर रही है उसी के अन्तर्गत आज पार्टी द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज पीपल का पेड़ लगाया। पर्यावरण के लिए वृक्ष लगाना बहुत आवश्यक है। मौक़े पर उपस्थित आई॰टी॰ सेल के ज़िला संयोजक अभिजीत कुमार ने कहा की पार्टी इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी जानता को संदेश देना चाहती है की समाज के सभी लोगों को वृक्ष अवस्य लगना चाहिए।

ज़िला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने कहा की हम सभी को वृक्ष लगना के साथ साथ उसका संरक्षण भी करना चाहिए।

कार्यक्रम में ज़िला अध्यक्ष संजय कुमार मुन्ना, आई॰टी॰ सेल संयोजक अभिजीत कुमार, ज़िला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, सिरदला प्रखंड प्रभारी संजय चौधरी, क्रीड़ा प्रकोष्ठ ज़िला सह संयोजक तेजस सिन्हा, अशोक सिंह ने पीपल का पेड़ लगाया।

Author:

Leave a Comment