नवादा: जिले के अकबरपुर प्रखंड के पचरुखी पंचायत में चला सफाई अभियान मुखिया के द्वारा चयनित सफाई कर्मी के साथ सहयोग में लगे रहे ग्रामवासी। अकबरपुर चौक से ले पूरे पचरुखी गांव में सफाई कर्मियों के द्वारा सफाई अभियान चला ।
अब ऐसे ही होगा पचरुखी पंचायत की सफाई : पचरुखी पंचायत लोहिया स्वच्छता अभियान में है चयनित । यहां सभी वार्डो में रिक्शा और पंचायत में ई-रिक्शा से होगा कचरे का उठाव , प्रधानमंत्री के इस लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत हरेक घर में 2 कूड़े का डब्बा , सार्वजनिक स्थल पर कूड़ेदान व कूड़े उठाने के लिए रिक्शा और पूरे पंचायत में कूड़े उठाव के लिए ई रिक्शा की होगी व्यवस्था। इसके साथ ही हरेक वार्डों में स्वच्छता कर्मियों की बहाली है।