Agni Bharat

कलशयात्रा के साथ श्रद्धा पूर्वक शुरू हुआ नवरात्रि।

नारदीगंज,नवादा:- प्रखंड के विभिन्न गांवों में शारदीय नवरात्रा को लेकर श्रद्धालुओं ने श्रद्धा व उत्साह के साथ कलश यात्रा सोमवार को निकाली गई। नारदीगंज बाजार स्थित मां काली व मां दुर्गा मंदिर से श्रद्धालुओं ने कलश यात्रा निकाली। इसके अलावा बस्ती बिगहा बाजार,हंडिया, मसौढा समेत अन्य गांवों स्थित मंदिर परिसर से श्रद्धालुओं व पूजा समिति के लोगों ने जलयात्रा निकाली।जलयात्रा के उपरांत वैदिक मंत्रोच्चारण कर विधिवत कलश स्थापना कर दुर्गा सप्तशती का पाठ शुरू किया।इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पंचाने नदी से जलभराई कर पूजा स्थलों पर कलश को स्थापित किया गया। वही नारदीगंज पंचायत के नारदीडीह गांव में नवरात्र को लेकर माता की मंदिर परिसर से जल यात्रा निकाली गई। इस दौरान आकर्षक झांकी भी निकाली गई। जय माता दी के जयघोष से माहौल गुंजायमान होता रहा। वही कई श्रद्धालुओं ने अपने अपने घरों में भी कलश स्थापना कर मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ दुर्गा सप्तशती का विधिवत पाठ शरू कर दिया। प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना कर सुख,समृद्धि,अरोग्यता की कामना किया। मौके पर बुलाय सिंह, पप्पू सिंह, राकेश कुमार, शुभम कुमार विकास कुमार, बबलू सिंह ,मनीष कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Author:

Leave a Comment