प्रियंका स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान बिहार और जिले का नाम रौशन
मदनपुर,एक संवाददाता
जम्मु और काश्मीर की राजधानी जम्मु में नाबार्ड द्वारा अन्तर्राज्यीय उत्पादों का प्रदर्शनी सह ग्राम्य मेला का आयोजन किया गया है।जिसमें देश भर के अठारह राज्यों के स्वयं सहायता समूह और किसान उत्पादक संगठनों के उत्पादों के प्रदर्शनी सह बिक्रय के लिए शामिल किया गया है।नाबार्ड ग्रामीण क्षेत्र के उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्ध्दा कर गुणवता में सुधार लाने तथा बिक्रय करने का अवसर प्रदान करने के लिए अन्तर्राज्यीय स्तर पर इस तरह का आयोजन कर प्रोत्साहित करने का कार्य करता है।बिहार राज्य से औरंगाबाद जिले से एक मात्र प्रियंका स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का स्टाॅल यहां लगा हुआ है।जिसमें औरंगाबाद जिले के स्वयं सहायता समूहों के उत्पादित व्यंजनों साबुदाना पापड,सुज्जी पापड,आलू पापड,चना अदौरी,मुंग दाल का अदौरी,उडद दाल का अदौरी,आलू का अदौरी,आलू चिप्स, तिसीऔरी तथा बासमती चावल का चरौरी सहित अन्य खाध व्यंजन है।जो यहां के लोगो को खुब पसंद पड रहा है।आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।यहां के मिडिया में भी छाया हुआ है।जम्मु और काश्मीर के हर घर के थालों में औरंगाबाद का व्यंजन शोभा बढा रहा है।नाबार्ड के जम्मु और काश्मीर के क्षेत्रीय कार्यालय मुख्य महाप्रबंधक अजय कुमार सूद ने भी यहां के व्यंजनों का सराहना किया है।प्रियंका स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के सचिव भरत ठाकुर और स्वयं सहायता समूह के फेडरेशन के अध्यक्ष सह सदस्य बिमला देवी ने बताया कि औरंगाबाद जिले के ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओ द्वारा उत्पादित उत्पादों का नाबार्ड द्वारा देश भर में हर राज्यों में प्रायोजित राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शनी सह बिक्रय मेला का आयोजन होता है।जिसमें अधिकतर मेलों में यहां के उत्पादें बेचें जाते हैं और लोगो को खुब भाता भी है। केन्द्र सरकार नाबार्ड मेले में देश भर से आए उत्पादों को देखने समझने तथा सिखने का मौका मिलता है।प्रतिस्पर्ध्दा में उत्पादों का गुणवता में सुधार लाने व मानक पर खर्रा उतरें इसका प्रयास किया जाता है। जिससे महिलाओं को प्रोत्साहन के साथ ही आर्थिक रुप से लाभ भी मिलता है।देश के हर राज्य में जाने और देखने घुमने का अवसर प्राप्त होता है।औरंगाबाद जिले का एक मात्र संस्था प्रियंका स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान है जो गरीब,मध्यम वर्गीय परिवार के आर्थिक रुप से मदद पहुंचाने के लिए ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार परक प्रशिक्षण देकर उनके उत्पादों का बाजार तक पहुंचानें और बेचने में सहयोग प्रदान करता है।
नाबार्ड क्षेत्रीय कार्यालय जम्मु और काश्मीर द्वारा 26 सितबंर से 2 अक्टुबर तक आयोजित ग्राम्य मेला सह प्रदर्शनी में देश भर 18 राज्यों बिहार,पश्चिम बंगाल,उतर प्रदेश,पंजाब,दिल्ली,राजस्थान, हरियाणा,झारखंड,गुजरात तथा मध्य प्रदेश,आंध्र प्रदेश,हिमाचल प्रदेश,तमिलनाडु,कर्नाटक तथा केन्द्र शासित जम्मु काश्मीर शामिल है।औरंगाबाद नाबार्ड डीडीएम सह एजीएम सुशील कुमार सिंह का इसमें सराहनीय योगदान रहता है।जम्मु काश्मीर नाबार्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों मयंक कुमार,वकार आलम,प्रियरंज सहित नाबार्ड के अन्य अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान और सहयोग है।