बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना 2014 के लिए इच्छुक नए एवं पात्र पत्रकार विहित प्रपत्र में जरूरी सूचना और कागजात के साथ नवीकरण प्रपत्र भरकर वार्षिक प्रीमियम की राशि 4071 रुपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट बना…
बिहार के पत्रकारों के लिए बीमा संबंधित एक जरूरी खबर आयी है. बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना 2014 के तहत वर्ष 2022-23 के लिए बीमा कवर एवं नवीकरण की तिथि आ गई है. इसके लिए इच्छुक पत्रकार एवं मीडिया कर्मी 11 अक्टूबर से पहले निर्धारित प्रपत्र में आवेदन कर सकते हैं. बिहार राज्य सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग ने इससे संबंधित नोटिफिकेशन भी जारी किया है.
पत्रकार बीमा योजना के संबंध में नए आवेदन एवं नवीनीकरण के लिए विभिन्न निर्धारित प्रपत्र एवं बीमा योजना संबंधित नियम और शर्त बिहार राज्य सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.state.bihar.gov.in/prdbihar पर उपलब्ध है. पात्र एवं इच्छुक पत्रकार यहां से बीमा संबंधित सभी तरह की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
डिमाण्ड ड्राफ्ट से जमा होगी प्रीमियम
बिहार राज्य पत्रकार बीमा योजना 2014 के लिए इच्छुक नए एवं पात्र पत्रकार विहित प्रपत्र में जरूरी सूचना और कागजात के साथ वार्षिक प्रीमियम की राशि 4071 रुपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट बना कर जमा करेंगें. वहीं पहले से बीमित पत्रकार सिर्फ नवीकरण प्रपत्र भरकर वार्षिक प्रीमियम की राशि 4071 रुपये का डिमाण्ड ड्राफ्ट बना कर जमा करेंगे. यह राशि बिहार सरकार के जन सम्पर्क विभाग के पास जाएगी.