Agni Bharat

सौरमंडल में दिखेगी मां दुर्गा की प्रतिमा

जगदीशपुर (भोजपुर) नीतिश भारद्वाज

जगदीशपुर नगर के डीएम रोड स्थित श्री लाल नवकेतन दुर्गा पूजा समिति मच्छरहट्टा ईनार की ओर से प्रत्येक वर्ष की तरह कुछ अलग दृश्य को दिखलाया जा रहा है जिसमे इस बार लाईट एन्ड साउंड पर मां दुर्गा की प्रतिमा को सौरमंडल में पृथ्वी के उपर खडे होकर भगवान गणेश जी को अपने हाथों में उठा कर घुमाते हुए चकवा-चकईया खेलाती नजर आएंगी एवं भगवान कार्तिक , माता लक्ष्मी माता सरस्वती अपने-अपने वाहन पर सौरमंडल में भ्रमण करती नजर आएंगी मुर्तिकार रजिन्द्र पंडित एवं उनके पुत्र मुखिया जी माँ के प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं समिति के संरक्षक ध्रुव कुमार कसेरा अध्यक्ष सोनु कुमार कोषाध्यक्ष नागेन्द्र कुमार व्यवस्थापक कौशल कुमार, सचीव अजीत कुमार गुप्ता ,संचालक रामाशंकर गुप्ता पुजा मंत्री राजेश कसेरा मिडिया प्रभारी मोनु निराला सुचना मंत्री अभीषेक चौधरी , पियुष , रूपेश, अभिषेक , पवन चौधरी,अमन सोनी , उमाकांत ओझा, कुन्दन मखन, सागर केशरी, रवि राज, भानु कुमार, अंकित, कृष्णा, उमेश , गौतम राज एवं अन्य सदस्य पुजा एवं पंडाल की तैयारी मे लगे हुए है।

 

 

 

Author:

Leave a Comment