Agni Bharat

अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 बाइक राइडर्स का जत्था दिल्ली से जगदीशपुर वीर कुंवर सिंह किला परिसर पहुंचा

जगदीशपुर(भोजपुर) नीतिश भारद्वाज

 

आज जगदीशपुर स्थित वीर कुंवर सिंह किला मैदान में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में 75 बाइक राइडर्स का जत्था पहुंचा। विदित हो कि भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है इसी क्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय द्वारा फ्रीडम राइडर बाइक रैली कार्यक्रम का आयोजन किया गया, माननीय गृह मंत्री भारत शासन श्री अमित शाह द्वारा 9 सितंबर को मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम से रवाना किया गया, यह रैली न्यू दिल्ली से कश्मीर होते हुए कन्याकुमारी तक 21000 किलोमीटर का दूर तय करते हुए 34 राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश से गुजरते हुए 250 जिलों के आईकॉनिक लोकेशन का दर्शन करते हुए कन्याकुमारी पहुंचेगी इस प्रकार यह रैली 28 सितंबर 2022 को वाराणसी से वीर कुंवर सिंह जन्म स्थान पर पहुंची,जंहा पर बाइक राइडर्स का स्वागत एवं सम्मान कार्यकरम,भारतीय खेल प्राधिकरण पटना बिहार द्वारा वीर कुंवर सिंह के किले मे किया गया,साथ ही साथ फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए फिट इंडिया इवेंट का भी आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ व एसडीओ आदि उपस्थित होकर आगामी राइडर्स का स्वागत एवं सम्मान करते हुए उनका हौसला बढ़ाया है साथ ही साथ वीर कुंवर सिंह के बारे में राइडर्स को बताया है , इस कार्यक्रम में बाइक राइडर्स के प्रभारी हर्षल मोदी भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रतिनिध पं जायसवाल उपस्थित रहे अंत में फ्रीडम बाइक रैली को एसडीओ और एसडीपीओ जगदीशपुर ने झंडा दिखाकर पटना के लिए रवाना किया। इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण बिहार झारखंड क्षेत्रीय प्रभारी मनीष जायसवाल साथ ही नगर के आम जनमानस के सामाजिक कार्यकर्ता अमन इंडियन शामिल थे।

Author:

Leave a Comment