Agni Bharat

रेडियो कलाकार बटुक भाई को दी गई श्रद्धांजलि

आरा(भोजपुर)अग्निश कुमार तिवारी: 

भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान के बैनर तले गुरुवार को पटेल बस पड़ाव स्थित भिखारी ठाकुर सांस्कृतिक मंच पर एक कार्यक्रम आयोजित कर आकाशवाणी के चर्चित दिवंगत रेडियो कलाकार छत्रानंद सिंह झा उर्फ बटुक भाई को श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार अधिवक्ता अतुल प्रकाश ने एवं संचालन भिखारी ठाकुर सामाजिक शोध संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष पत्रकार नरेंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अतुल प्रकाश ने आकाशवाणी, पटना में प्रसारित होने वाले लोकप्रिय कार्यक्रम चौपाल में बटुक भाई की महती भूमिका की चर्चा करते हुए रेडियो की प्रासंगिकता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने आगे कहा कि चौपाल कार्यक्रम में बिहार की लोक भाषाओं के जरिए श्रोताओं से सरस संवाद करने में बटुक भाई प्रमुख कलाकारों में से एक थे। उनकी स्मृतियां लोक जीवन में सदैव जीवित रहेंगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अन्य वक्ताओं ने भी रेडियो और लोक भाषा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बटुक भाई को श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं में वरिष्ठ रंगकर्मी व पत्रकार अरुण प्रसाद, अधिवक्ता मनोज सिंह, भरत सिंह सहयोगी, रितेश कुमार, कवि रामजी यादव, राजेंद्र राय, उमेश कुमार सुमन, दुखन पासवान आदि शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन जन अधिकार पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रघुपति यादव ने किया। इस मौके पर अजय सिंह, पत्रकार अमरेश कुमार सिंह, कमलेश व्यास, चंदन यादव, लालजी सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दिनेश मिस्त्री समेत जिले के कई कलाकार, कला प्रेमी, साहित्यकार आदि उपस्थित थे।

 

Author:

Leave a Comment