Agni Bharat

गांधी जयंती के अवसर पर जुटेंगे जदयू के कार्यकर्ता

प्रखण्ड जदयू के स्थाई कार्यालय का 2 अक्टूबर को पूर्व विधायक कौशल यादव करेंगे उदघाटन

see

कौआकोल। आगामी 2 अक्टूबर को कौआकोल प्रखण्ड में जनता दल यूनाइटेड के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी। वहीं इसी दिन प्रखण्ड जदयू के स्थाई कार्यालय का भी उदघाटन किया जाएगा। उक्त बातें शुक्रवार को जदयू के जिला महासचिव सह प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि संजय यादव ने प्रखण्ड मुख्यालय अवस्थित प्रमुख कार्यालय कक्ष में जदयू कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक में लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने बताया कि गांधी जयंती के अवसर पर पूर्व विधायक व नवादा जदयू के सर्वमान्य नेता कौशल यादव के द्वारा जोगाचक-आश्रम रोड में खोले गए प्रखण्ड जदयू के कार्यालय का उदघाटन किया जाएगा। तथा उस दिन महात्मा गांधी की जयंती पर पूर्व विधायक द्वारा बापू को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद जदयू कार्यकर्ताओं को भी सम्बोधित किया जाएगा। जदयू के जिला महासचिव संजय यादव ने बताया कि बैठक में जदयू के सदस्यता अभियान में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया एवं घर घर जाकर अधिक से अधिक लोगों को जदयू का प्राथमिक सदस्य बनाने की बात कही गई। मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य नारायण स्वामी मोहन,प्रखंड जदयू अध्यक्ष रामाश्रय सिंह,प्रखंड उप प्रमुख अनंत कुमार उर्फ नवीन यादव,पूर्व मुखिया छोटे लाल यादव,रामबालक यादव,मुखिया प्रतिनिधि विनोद यादव समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Author:

Leave a Comment