नवादा। भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ताओं ने
लियाफी जॉइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले तेरह सूत्री मांगो को लेकर एल आई सी शाखा कार्यालय के समक्ष धरना और प्रदर्शन किया । संघ से जुड़े राजकुमार प्रसाद ने बताया कि पॉलिसी धारक का बोनस बढ़ाने, लोन और बिलम्ब शुल्क में व्याज कम करने , जीएसटी हटाने, अभिकर्ताओं के लिए बेलफेयर फंड बनाने, अभिकर्ताओं की ग्रेच्युटी बढ़ाने, अभिकर्ताओं का टर्म इंसुरेंस बढ़ाने , न्याय और प्रतिष्ठा दिलाने , अभिकर्ताओं के लिए ग्रुप मेडिकल सुविधा प्रदान करने, पेंशन योजना बनाने के साथ-साथ सीएलआई ए चैनल को डेवलप करने की मांग प्रमुख रुप से हैं । मांगों को लेकर सुबह से ही अभिकर्ताओं ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना और प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन करने वालों में राजकुमार प्रसाद, डॉ पंकज कुमार सिन्हा, सतीश कुमार राकेश, कपिल देव प्रसाद, अशोक कुमार, शंभू देव बरनवाल , प्रमोद कुमार वर्मा, अजय कुमार, घनश्याम पांडे, महादेव प्रसाद, अजय कुमार, सुनील कुमार, देवेंद्र कुमार, दिनेश प्रसाद, रामचंद्र प्रसाद, महादेव प्रसाद सहित अन्य लोग मौजूद थे । धरना प्रदर्शन के कारण एल आई सी का कोई काम नहीं हुआ । एलआईसी में सारी काम बाधित रही ।