Agni Bharat

जंगली लकड़ी को जब्त करते हुए फर्नीचर दुकान के पीछे से 24 पीस जंगली स्लीपर जब्त,प्राथमिकी दर्ज

 

 

रजौली थाना क्षेत्र के पुरानी बस स्टैंड में फर्नीचर दुकान के पीछे से शनिवार की सुबह रजौली पूर्वी वनपाल राजकुमार पासवान ने 24 पीस जंगली स्लीपर को जब्त किया।वनपाल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की फर्नीचर के दुकान के पीछे घर के बरामदा में जंगली स्लीपर लकड़ी रखी हुई है।गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु छापेमारी की गई।छापेमारी के दौरान माकन के पिछले हिस्से में रखे 24 पीस जंगली स्लीपर बरामद किया गया।उन्होंने बताया कि फर्नीचर दुकान के मालिक घर के अगले हिस्से में फर्नीचर बनाने का काम करता है।वहीं घर का पिछले हिस्से का उपयोग अवैध लकड़ियों के संग्रह के रूप में कर रहा था।उन्होंने बताया कि बरामद जंगली स्लीपर को कर्मियों की मदद से ट्रैक्टर में डालकर वन कार्यालय परिसर में जब्त कर रखा गया है।उन्होंने बताया कि वन अधिनियम के तहत दुकान के मालिक स्व गया मिस्त्री के पुत्र दानी मिस्त्री के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।वहीं बताते चलें कि बीते कुछ दिनों पूर्व दानी मिस्त्री के भाई गुड्डू मिस्त्री द्वारा संचालित अवैध आरा मशीन को वनपाल द्वारा जब्त किया गया था।साथ ही बृहत मात्रा में बिना कागजातों के लकड़ियों को जब्त किया गया था।छापेमारी के दौरान वनरक्षी गणेश कुमार राय,विपिन कुमार व मंटू कुमार सिंह के अलावे दर्जनों वनकर्मी मौजूद थे।

Author:

Leave a Comment