Agni Bharat

नवादा के 30 सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन कर किया गया जागरूक

 

 

नवादा : सामाजिक ताने-बाने को चुस्त और दुरुस्त बनाये रखने के जद्दोजहद के तहत शनिवार को नगर परिषद क्षेत्र के 30 सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का सफल मंचन किया गया । विधायक विभा देवी के निर्देश पर श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के सांस्कृतिक टीम जुटान के कलाकारों ने नगर के अंसार नगर , बड़ी दरगाह , बुन्देल खण्ड , मिर्दाह टोली , तेली टोला , फरहा , नन्दलाल बिगहा , पाण्डेय बिगहा समेत दर्जनों मुहल्ले में गीत- संगीत और नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया । जुटान की टीम ने जहाँ दशहरा त्योहार को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने का सन्देश दिया वहीँ चुनावी त्योहार को भी जिम्मेदारी पूर्वक मनाने की सीख दी । नगर परिषद चुनाव में आम मतदाताओं की भूमिका पर नाटकीय रूप से प्रकाश डालते हुए सन्देश दिया गया कि हारने के बाद भी जो समाज सेवा में लगा रहता हो वही बेहतर उम्मीदवार है । महिला शक्ति को उजागर करते हुए बताया गया कि नवादा के विधायक , जिला परिषद अध्यक्ष -उपाध्यक्ष , प्रखण्ड प्रमुख यहां तक कि कलेक्टर भी महिला है जिनके नेतृत्व में जिले विकास कार्य जारी है । अगर नगर परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भी उसी तेवर के साथ जनता की समस्याएं उठाने वाली को चुना जाय तो नवादा का सर्वांगीण विकास हो सकता है । नाटक में नगर परिषद के 72 लाख की सफाई व्यवस्था की भी पोल खोल दी गई । मौके पर शम्भु विश्वकर्मा , नंदकिशोर बाजपेयी , शशिभूषण शर्मा , पंकज यादव , मनीष कुमार , छोटे सिंह , ललन सिंह आदि शामिल थे ।

Author:

Leave a Comment