Agni Bharat

चार दुकानों में ताला तोड़कर चोरी ,सड़क जामकर दुकानदारों ने जताया विरोध

 

 

काशीचक (नवादा): शाहपुर ओपी भवन से महज 100 गज दूर शाहपुर चौक पर स्थित चार दुकानों में शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर करीब पच्चीस हजार रुपया व सामानों की चोरी कर ली । घटना से आक्रोशित दुकानदारों ने शनिवार की सुबह शाहपुर चौक पर अवरोधक रखकर यातायात बाधित कर दिया । जिससे वारिसलीगंज-बरबीघा स्टेट हाईवे तथा गिरियक-शेखपुरा स्टेट हाइवे पर दोनों तरफ गाड़ियों की एक-एक किलोमीटर लंबी कतार लग गयी । इस दौरान दुकानदारों ने विधि-व्यवस्था मुकम्मल रखने में अक्षम रही ओपीअध्य्क्ष के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की । दुकानदारों का कहना था कि चौक पर स्थित दुकानों में दर्जनों बार चोरी की घटना हो चुकी है । मगर पुलिस गश्त की कोई व्यवस्था नही है । अगर गश्ती पर पुलिस निकलती भी है तो बालू लदे वाहनों , शराब करोवरियों तथा साइबर क्राइम में लिप्त युवकों से अवैध वसूली पर ही ध्यान देती है । लिहाजा चोर हर महीने किसी न किसी दुकान को आराम से निशाना बना लेते हैं । पिछले महीने कृष्णा ज्वेलर्स दुकान की दीवार काटकर कर लाखो रुपये के जेवरात की चोरी कर ली गयी थी । जबकि चंद हफ्ते पूर्व शंकर पुस्तक भंडार का छप्पड़ उखाड़कर चोरों ने पंद्रह सु रुपये नगदी और बिक्री के लिये रखा पाँच हजार रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया था । हर घटना के बाद पुलिस ने दुकानदारों को सुरक्षा बढ़ाने और गश्ती दल को मुस्तैद रखने का आश्वासन देकर मामला रफा दफा कर दिया । बार बार हो रही चोरी की घटना से आजिज दुकानदारों का गुस्सा शनिवार को उबल पड़ा और लोगों ने एसपी डॉ गौरव मंगला को बुलाने की मांग को लेकर चौक पर जाम लगा दिया । लंबा जाम लग जाने के कारण सफर पर निकले महिलाओं-बच्चों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुँची ओपीअध्यक्ष वंदना कुमारी को आमजनों का आक्रोश झेलना पड़ा । रात्रि ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा प्रहरियों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई किये जाने और पुलिस गश्त बढ़ाने के आश्वासन पर सड़क से जाम हटाकर यातायात बहाल करवाया ।

Author:

Leave a Comment