नवादा । भाजपा ज़िला कार्यालय में लाल बहादुर शास्त्री जयंती एवं माहत्मा गांधी जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िला उपाध्यक्ष विजय पांडेय ने किया।
कार्यक्रम में उपस्थित वरिसलीगंज विधायक अरुणा देवी ने कहा कि आज देश में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती मनाई जा रही है। देशभर में बापू को याद करते हुए कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने कहा की गांधी जयंती के अलावा देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के रूप में भी मनाया जा रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित लाल बहादुर शास्त्री जयंती कार्यक्रम के प्रभारी सह आई॰टी॰ सेल ज़िला संयोजक अभिजीत कुमार ने कहा की लाल बहादुर शास्त्री का जन्म दो अक्तूबर, 1904 को हुआ था। उनकी सादगी और साहस से हर कोई परिचित है। उनके ही नेतृत्व में भारत ने वर्ष 1965 की जंग में पाकिस्तान को शिकस्त दी थी। वे देश के ऐसे प्रधानमंत्री थे, जिनकी एक आवाज पर देशवासियों ने एक वक्त का खाना तक छोड़ दिया था।
कार्यक्रम में उपस्थित गांधी जयंती कार्यक्रम प्रभारी सह ज़िला महामंत्री नरेश वर्मा ने कहा की बापू के जन्मदिवस को पूरा राष्ट्र राष्ट्रीय पर्व के तौर पर मनाता है और उनके सत्य व अहिंसा के विचारों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करता है। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।उसके बाद सभी कार्यकर्ता खादी विक्रय कार्यक्रम प्रभारी संजय चौधरी के नेतृत्व में नवादा खादी ग्रामोद्योग में खादी वस्तुओं की ख़रीदारी किए एवं लोगों को भी प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ज़िला उपाध्यक्ष रामदेव यादव, ज़िला महामंत्री सैलेंद्र शर्मा, ज़िला कोषाध्यक्ष जितेंद्र पासवान, रामसकल सिंह, अशोक चौहान, निरंजन सिंह, मनीष गोविंद, तेजस सिन्हा, पप्पू पटियाला, चंदन कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।