Agni Bharat

बापू के सपनों को साकार कर रहे हैं सीएम नीतीश:- कौशल पूर्व विधायक ने किया कौआकोल में जदयू के स्थाई कार्यालय का उदघाटन

पूर्व विधायक ने किया कौआकोल में जदयू के स्थाई कार्यालय का उदघाटन

कौआकोल। कौआकोल-आश्रम रोड अवस्थित एक निजी भवन में रविवार को गांधी जयंती के अवसर पर पूर्व विधायक सह जदयू के वरिष्ठ नेता कौशल यादव ने जनता दल यूनाइटेड के स्थाई कार्यालय का फीता काटकर एवं जदयू का झंडोतोलन कर किया। वहीं उदघाटन के बाद बापू के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर गांधी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित अपार जनसमूह को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक कौशल यादव ने कहा कि महात्मा गांधी का जीवन हमारे लिए आदर्श है। महात्मा गांधी ने सत्य,अहिंसा, आत्मनिर्भरता,सरल जीवन,आत्म अनुशासन,परधर्म सहिष्णुता समेत अन्य नैतिक मूल्यों की वकालत की। इन मूल्यों को खुद आत्मसात कर जीवन बिताया, उनका जीवन हमारे लिए आदर्श है। इन बिंदुओं के समाज के सभी आत्मसात करेंगे तो सुखी समाज निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद बिहार के सीएम देश के ऐसे पहले मुख्यमंत्री हैं,जिन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अधूरे सपनों को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने बापू के सपनों को पूरा करते हुए देश की आधी आबादी को सत्ता में हिस्सेदारी और भागीदारी दिया है। वहीं अपने 17 वर्षों के कार्यकाल में पंचायती राज में महिलाओं को 50% आरक्षण,सरकारी नौकरियों में 35% आरक्षण,शराबबंदी,बालिकाओं एवं समाज के दबे कुचले लोगों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाकर ऐतिहासिक कार्य करने का काम किया है। पूर्व विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पंचायती राज के माध्यम से महिलाओं को एवं समाज के दबे कुचले व्यक्तियों को जिला परिषद अध्यक्ष,मुखिया,सरपंच,प्रमुख,वार्ड सदस्य,नगर परिषद चेयरमैन,उपचेयरमैन आदि होने का सौभाग्य दिलाया है। पूर्व विधायक कौशल यादव ने कहा कि आज देश में अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गई है। देश की एकता और अखंडता खतरे में है। ऐसे में पूरा देश बापू के सपनों को पूरा करने के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार की ओर टकटकी लगाकर देख रहा है। उन्होंने लोगों से खासकर युवा वर्गों से अपील करते हुए कहा कि बापू के विचारों को युवा अगर अपना लें तो बिहार और देश काफी आगे बढ़ जायेगा। मौके पर प्रखण्ड प्रमुख प्रतिनिधि सह जदयू के जिला महासचिव संजय यादव,उपप्रमुख अनन्त कुमार उर्फ नवीन यादव,पूर्व मुखिया छोटेलाल यादव,महमूद आलम,रामनिवास प्रसाद,रंजीत रजक,शम्भू महतो समेत हजारों लोग मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के प्रखण्ड अध्यक्ष रामाश्रय सिंह ने जबकि संचालन पूर्व जिला पार्षद नारायण स्वामी मोहन ने किया। इसके पूर्व जदयू नेता कौशल यादव के कौआकोल पहुंचने पर जदयू कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ फूल माला पहनाकर एवं बुके देकर स्वागत किया।

Author:

Leave a Comment