Agni Bharat

पटना-सासाराम पैसेंजर ट्रेन 03611-03612 के हसन बाजार हाल्ट पर ठहराव के लिए हसन बाजार के मिडिल स्कूल में बृहस्पतिवार को हुई बैठक

 

बैठक आयोजित कर मांग पुरी नही होने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की दी चेतावनी

 

हसनबाजार हाल्ट को स्टेशन का दर्जा व ट्रेन के ठहराव के लिए धरना देगी ग्रामीण जनता

 

  1. मार्टिन रेलवे में था हसन बाजार स्टेशन फिर भी अब तक नहीं मिला दर्जा

 

पीरो(भोजपुर) भोजपुर जिले के पीरो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हसन बाजार मिडिल स्कूल में पटना-सासाराम रेलखंड पर हसन बाजार हाल्ट को पूर्ण स्टेशन का दर्जा देने व पटना-सासाराम पैसेंजर ट्रेन संख्या 03611-03612 का ठहराव सुनिशिचत करने को लेकर ग्रामीणों ने बृहस्पतिवार को एक बैठक आयोजित कर आंदोलन की चेतावनी दी है।

 

ट्रेन का ठहराव सुनिशिचत करने को लेकर ग्रामीण जनता ने रेल मंत्री भारत सरकार, स्थानीय सांसद आर,के सिंह (उर्जा मंत्री), महाप्रबंधक पूमरे हाजीपुर, पीरो अनुमंडल पदाधिकारी को एक पत्र लिख कर अपनी मांगों को रखने कि जानकारी दी है। ग्रामीण जनता ने लिखे पत्र में बताया है कि पटना पैसेंजर ट्रेन पहले हसन बाजार में रुकती थी, लेकिन बिना कोई सुचना के अचानक से ट्रेन का ठहराव बंद कर दिया गया, जबकि ट्रेन से यात्रा करनेवाले यात्री टिकट लेकर कई दिन तक बैठे रहते थे। लेकिन ट्रेन नहीं रूकी, ऐकाएक ट्रेन का ठहराव बंद करने पर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया था।

 

आपको बता दे की इस हसन बाजार हाल्ट (HBSH) से 10 पंचायतों यानी तकरीबन 60 गांव के लोगों को यातायात कि सुविधा मिलती है, अच्छी राज्स्व भी आता है। ग्रामीण जनता ने बताया कि स्थानीय सांसद व रेल मंत्री ने एक महती सभा में हसन बाजार हाल्ट को पूर्ण स्टेशन का दर्जा दिलाने व सभी ट्रेनों की ठहराव की घोषणा के बाद भी ट्रेन का ठहराव बंद करना दुर्भाग्यपूर्ण है।

 

ग्रामीण जनता ने पत्र के माध्यम से मंत्री महोदय से घोषणा को पुरा करने का ध्यान आकृष्ट करते हुए मांग पुरा करने की गुहार लगाई थी। लोगों की माने तो जब आरा-सासाराम छोटी लाईन थी तब हसन बाजार में स्टेशन हुआ करता था। स्टेशन होने से आसपास के 60 गांव के लोगों को सुगम यात्रा करने का फायदा मिलता था।

 

बडी लाईन के निर्माण के बाद स्टेशन के लिए आश्वासन भी मिले लेकिन वर्षों बीतने के बाद भी क्षेत्र के लोग परेशानी से जुझ रहे हैं। बडी लाईन के निर्माण के साथ ही क्षेत्र के लोगों में आश जगी थी, की पुन: आस पास के लोगों के सुगम यात्रा, जीवनस्तर में बदलाव व आर्थिक उन्नति के मार्ग खुलेंगे लेकिन ट्रेन का ठहराव व स्टेशन का दर्जा नहीं मिलने से क्षेत्र के लोगों के सपने अधुरा रह गया।

मिली जानकारी के अनुसार अगर पटना-सासाराम पैसेंजर ट्रेन संख्या 03611-03612 का ठहराव सुनिशिचत नहीं हुआ तो वहां की ग्रामीण जनता हसन बाजार स्टेशन हाल्ट(HBSH) के समीप अनिश्चित कालीन धरना 19/10/2022 दिन बुधवार से किए जाने का सर्वसहमति से निर्णय लिया है।

मिडिल स्कूल में हुए बृहस्पतिवार को बैठक में पूर्व प्रमुख प्रमोद कुमार सिंह, पूर्व मुखिया काशीनाथ सिंह, पूर्व मुखिया विजय यादव, आनंद कुमार गुप्ता, अग्निश कुमार तिवारी, गणेश पासवान, मोहम्मद सलीम, चंद्रकांत सुनील, कमल किशोर, राम कुमार, प्रमोद भारती, जगदीश अंसारी, प्रदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार, भोला प्रसाद, रामनाथ प्रसाद, संतोष साह, अनिल कुमार, गोरख सिंह, बृज मोहन प्रसाद, सुनील कुमार पटेल, कमलेश कुमार सिंह, निखिल वर्मा, जावेद अख्तर, सहित सैकड़ों की संख्या में आसपास के ग्रामीण मौजुद रहे।

Author:

Leave a Comment