कौआकोल। वर्ष 2023 में इंटर परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं की सेंटअप परीक्षा प्रखण्ड के वारसी महाविद्यालय पाण्डेयगंगौट में 11 अक्टूबर से शुरू होगी। इसकी जानकारी देते हुए वारसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ० बिपिन सिन्हा ने बताया कि बिहार बोर्ड से प्राप्त निर्देश के आलोक में कॉलेज परिसर में ही 11 अक्टूबर से 17 अक्टूबर के बीच इंटर के सभी संकायों की सेंटअप परीक्षा ली जाएगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा कदाचारमुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में सम्पन्न होगी। प्राचार्य ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को इस सेंटअप परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है। सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होने वाले विद्यार्थियों का प्रवेश पत्र निर्गत नहीं किया जाएगा एवं वे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2023 से वंचित हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि सेंटअप परीक्षा के लिए इस बार प्रश्नपत्र भी बोर्ड ऑफिस से ही भेजा गया है।