Murder of Baruhi girl:सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव स्थित सड़क किनारे की घटना
युवती की पहचान नहीं, रेप के बाद हत्या की जतायी जा रही आशंका
घटनास्थल से तीन खोखा, कपड़ों से भरा बैग और चूड़ी सहित अन्य सामान बरामद
घटना की छानबीन में जुटी पुलिस, वैज्ञानिक व तकनीकी जांच की ली जा रही मदद
एसपी और एसडीपीओ के साथ फॉरेंसिक टीम भी जांच करने पहुंची सहार
आरा। भोजपुर में सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाईवे पर सहार थाना क्षेत्र के बरुही गांव के समीप रविवार की रात एक युवती की गोली मार हत्या कर दी गयी। उसका शव सोमवार की सुबह करीब आठ बजे अर्द्धनग्न हालत में स्टेट हाईवे के किनारे से बरामद किया गया। युवती को कंधे और जांच के पास तीन गोलियां मारी गयी है। अर्द्धनग्न हालत में शव मिलने से दुष्कर्म की भी आशंका जतायी जा रही है। घटनास्थल से तीन खोखे, खोले गये कपड़े, कपड़ों से भरा बैग, चप्पल, चूड़ी और इयर रिंग बरामद किया गया है।
Murder of Baruhi girl: हाथ पर लिखा शिवानी एवं गोलू दूबे
Murder of Baruhi girl: युवती की उम्र तकरीबन 25 साल आंकी जा रही है। हालांकि की पहचान नहीं हो सकी है। उसके बायें हाथ की केहूनी पर (गोलू दूबे) किसी लड़के के नाम का टैटू और हथेली पर मेंहदी से (शिवानी) लिखा है। इधर, सुबह होते ही अर्द्धनग्न हालत में हत्या कर फेंका गया युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गयी। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी। एसपी संजय कुमार सिंह, एसडीपीओ राहुल सिंह एवं अगिआंव इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार भी पहुंचे और अपने स्तर से छानबीन की। फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और अपने स्तर से जांच की। इस दौरान टीम की ओर से साक्ष्य के तौर सैंपल भी लिखा गया।
इधर, एसपी संजय कुमार सिंह ने बताया कि वैज्ञानिक और तकनीकी जांच के जरिए तफ्तीश की जा रही है। युवती और उसके कातिलों की पहचान की भी कोशिश की जा रही है। इसके लिए फॉरेंसिक और डीआईयू टीम की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम और मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही दुष्कर्म के बारे में कुछ कहा जा सकता है। खुलासा करने के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है।
सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और टैटू के जरिए क्लू खोज रही पुलिस
पुलिस वैज्ञानिक व तकनीकी जांच के सहारे अज्ञात युवती की मर्डर मिस्ट्री का खुलासा करने में जुटी है। इसके तहत पुलिस सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और टैटू के जरिए का युवती और उसके हत्यारों का सुराग खोज रही है। इसे लेकर पुलिस स्टेट हाईवे पर घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटनास्थल का रात से ले सुबह तक का मोबाइल डाटा डंप भी तैयार किया गया है। उस आधार पर घटनास्थल पर काम करने वाले मोबाइल की पहचान की जा रही है।
Murder of Baruhi girl इधर, पुलिस का मानना है कि युवती को दूसरी जगह से लाने के बाद बरूहीं सड़क किनारे हत्या की गयी है। ऐसे में किसी सीसीटीवी फुटेज में युवती और उसे घटनास्थल तक लाने वालों को चेहरा जरूर होगा। इसके अलावे टैटू व मेहंदी से लिखे नाम के आधार पर भी पहचान की कोशिश की जा रही है। बता दें कि मृत युवती के एक हाथ पर गोलू दूबे नाम का टैटू बना है। वहीं उसकी हथेली पर भी मेहंदी से शिवानी लिखा हुआ है। इसके अलावे बैग और उसमें मिले कपड़ों के आधार पर भी युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है। इस संबंध में एसपी का कहना है कि युवती की पहचान के बाद अनुसंधान में तेजी आयेगी।