रजौली थाना क्षेत्र के धमनी पंचायत अंतर्गत डुमरकोल गांव में मंगलवार की सुबह शौच करने गई युवती को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया।घायल युवती को महिला के मां सुमा देवी ने बताई कि 15 वर्षीय सरिता कुमारी मंगलवार की सुबह घर के बाहर खेत में शौच करने के लिए गई थी।इसी बीच गांव के ही एक आवारा कुत्ते ने बेटी पर हमला कर दिया।इस दौरान कुत्ते ने बेटी के चेहरे एवं मुंह को गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया।बेटी के द्वारा बचाओ-बचाओ चिल्लाने पर ग्रामीणों एवं परिजनों के सहयोग से किसी तरह बेटी को कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया गया।अनुमंडलीय अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि कुत्ते के काटने से युवती गम्भीर रूप से घायल हुए है।घायल युवति की पहचान डुमरकोल गांव निवासी नरेश भुइयां की पुत्री सरिता कुमारी के रूप में हुई है।घायल युवती का प्राथमिक इलाज एवं एन्टी रेबीज का इंजेक्शन देकर घर भेज दिया गया है।वहीं ग्रामीण यमुना मिस्त्री ने बताया कि गांव के आवारा कुत्ते ने मेरी पोती के अलावे दर्जनों लोगों को काटकर घायल कर दिया है।गांव वाले पागल कुत्ते से काफी परेशान है।