Agni Bharat

जांच के दौरान अस्पताल में गर्भवती महिला एवं स्वस्थ्यकर्मी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में 306 गर्भवती महिलाओं का किया गया जांच

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में 306 गर्भवती महिलाओं का किया गया जांच

 

 

 

रजौली अनुमंडलीय अस्पताल एवं हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हरदिया में मंगलवार को स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान चलाया गया।अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ दिलीप कुमार के नेतृत्व में अनुमंडलीय अस्पताल में 251 गर्भवती महिलाओं एवं डॉ बीएन चौधरी के नेतृत्व में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हरदिया में 55 गर्भवती महिलाओं का चिकित्सकों की जांच टीम ने अस्पताल में चल रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर के दौरान जांच दुर दराज के गांवों से आई गर्भवती महिलाओं का जांच कर रहन-सहन के जानकारी देते हुए,उनके खान पान पर विशेष ध्यान रखने का दिशा निर्देश दिया।उपाधिक्षक ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान प्रत्येक माह के 9 तारीख को चलाया जाता है।लेकिन इस बार महीने के 11 तारीख को शिविर को लेकर वरीय पदाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया था।उन्होंने यह भी कहा कि अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की संपूर्ण जांच व रहन सहन के बारे में बताया जाता है।महिलाओं को आयरन की गोलियां देकर उचित खान पान के बारे में बताया जाता है।अस्पताल में चलाए जा रहे प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान लगभग 251 महिलाएं जांच कराने के अस्पताल पहुंच कर स्वास्थ्य लाभ लिये।शिविर में आई सभी गर्भवती महिलाओं का कोरोना टेस्ट रैपिड एंटीजन कीट से किया गया।साथ ही आरटीपीसीआर सैम्पल लिया गया।साथ ही ब्लड के विभिन्न प्रकार की जांच किया गया व्व सभी महिलाओं के स्वास्थ्य जांच कर उचित दवाईयां दी गई।सरकार के द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं का लाभ के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई।प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल के जांच टीम में डॉ दिलीप कुमार,डॉ धीरेन्द्र कुमार,डॉ मुकेश कुमार,डॉ एकता रानी,लैब टेक्नीशियन राजकुमार के अलावे दर्जनों जीएनएम मौजूद थी।

Author:

Leave a Comment