रजौली थाना क्षेत्र के करीगांव मोड़ के आगे फोर लेन पर स्थित निर्माणाधीन टोल प्लाजा में गए जमीन के मुआवजे को लेकर पांच परिवार दर-दर खाने को मजबूर है।ग्रामीण तेजन राजवंशी,संतोष राजवंशी,विनय राजवंशी,नकुल राजवंशी एवं श्रवण राजवंशी ने बताया कि फोर लेन सड़क का निर्माण विगत दो वर्षों से काम चल रहा है।वहीं करीगांव मोड़ के आगे फोर लेन सड़क पर टोल प्लाजा का निर्माण किया जा रहा है।इस टोल प्लाजा में कुल 13 परिवारों का घर एवं जमीन फोर लेन कम्पनी द्वारा अधिग्रहण करने की बात कही गई।इसके एवज में मुआवजे के पैसे एवं जमीन देने की भी बात कही गई थी।जिसमें विजय राजवंशी की पत्नी मीरा देवी,बच्चू राजवंशी की पत्नी मंजू देवी,जीतू राजवंशी की पत्नी अंजली देवी,पप्पू राजवंशी की पत्नी रिंकू देवी,सुनील राजवंशी की पत्नी रुक्न्ति देवी,अनिल राजवंशी की पत्नी रीता देवी,स्व गोरे राजवंशी की पत्नी कौशल्या देवी एवं जितेंद्र राजवंशी की पत्नी को मुआवजा विगत एक माह पूर्व दिया जा चुका है।साथ ही बताया कि निर्माणाधीन टोल प्लाजा के नजदीक हमलोगों का घर है।इसके बावजूद हमलोगों को बिना मुआवजा दिए फोर लेन सड़क कम्पनी के लोगों द्वारा अक्सर घर खाली करने हेतु दवाब बनाया जा रहा है।इस कृत्य से वे लोग सपरिवार मानसिक रूप से परेशान हैं।उन्हें ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कहीं व किसी भी समय बलपूर्वक उन्हें,उनके ही घर से बिना मुआवजा दिए सड़क पर न फेंक दिया जाएगा।इसको लेकर सभी पीड़ित परिवारों ने सड़क निर्माण कम्पनी के साहब एवं अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद से मिलने पहुंचे।किन्तु उन्हें कहीं भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला।पीड़ित परिवारों ने बताया कि उन्हें इस घर के अलावे अन्य कहीं भी जमीन नहीं है।इसी जमीन पर रहकर वे अपने एवं परिवारों का पालन पोषण कर रहे हैं।उन्हें उनके घर छिनने की चिंता गम्भीर रूप से सताई जा रही है।इस बाबत पर अंचलाधिकारी अनिल प्रसाद से दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।