Agni Bharat

स्वास्थ्य जांच कराने पहुंचे अस्पताल समकालीन अभियान के दौरान शराब केस के 2 आरोपित समेत 6 गिरफ्तार

 

रजौली।

 

थाना क्षेत्र में शराब केस के 2 आरोपित समेत शराब के नशे में धुत्त 6 लोगों को पुलिस ने शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि शुक्रवार की रात समकालीन अभियान चलाया गया था।इस दौरान गुप्त सूचना के आधार पर शराब बेचने के मामले में आरोपित रजौली थाने के चौथा गांव निवासी सोहर साव के बेटे अजय साव व झिरझो गांव निवासी बाबू लाल भुईयां के बेटे लालू भुईयां को गिरफ्तार कर लिया गया।वहीं शराब के नशे में धुत्त रजौली थाने के चमरबिगहा गांव से लालजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है।इसके अलावे रजौली के बाईपास रोड समीप शराब पीकर हंगामा करने वाले हिसुआ निवासी मिथिलेश प्रसाद यादव,कौशल कुमार एवं विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है।थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को शनिवार को अनुमंडलीय अस्पताल में स्वास्थ्य जांच कराने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।इस समकालीन अभियान में थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी के अलावे एसआई अरुण पासवान,पीएसआई धीरज कुमार एवं एएसआई रजनीश कुमार के अलावे पुलिस बल शामिल थे।

Author:

Leave a Comment