आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग मोहल्ले में रविवार की शाम तबीयत बिगड़ने से एमएमपी जवान की मौत हो गई। इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत जवान धोबहा ओपी क्षेत्र के अम्मा गांव निवासी ललन प्रसाद के 45 वर्षीय पुत्र विमलेश प्रसाद थे। फिलहाल वह एमएमपी कार्यालय के पीछे मौलाबाग मोहल्ले में किराये के मकान पर रहते थे। सूचना मिलते ही मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार सिंह अस्पताल पहुंचे और मृत जवान के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि जवान की तबीयत कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रहा थी। उनका इलाज चल रहा था। शनिवार को वह ड्यूटी से लौटे, तो उनके पेट में दर्द उठा था। उसके बाद परिजन द्वारा उनका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया था। रविवार को वह ड्यूटी कर वापस शाम में आपने घर मौलाबाग लौटे, तो उन्होंने कहा कि तबीयत ठीक नहीं लग रही है। उसके बाद वह बेड पर लेट गए। कुछ देर बाद परिजनों ने देखा कि वह बेहोशी की हालत में बेड पर पड़े हैं। उसके बाद परिजनों द्वारा इसकी सूचना एमएमपी के अन्य कर्मचारियों को दी गयी। बाद में परिजन और एमएमपी कर्मचारियों के सहयोग से उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बताया जाता है कि जवान आरा में करीब सात वर्षो से कार्यरत थे। वह अपने पांच भाई और एक बहन में दूसरे स्थान पर थे। उनके परिवार में पत्नी नीलम ज्योति, पुत्र अंकुश कुमार, भास्कर कुमार और एक पुत्री धर्मशिला कुमारी है। घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। पत्नी नीलम ज्योति सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं एमएमपी जवानों में शोक और मायूसी छायी थी।