राष्ट्रीय युवा छात्र शक्ति संगठन के द्वारा जगदीशपुर नगर में बाबू वीर कुंवर सिंह किला मैदान के पश्चिम द्वार से बाजार होते हुए सब्जी मंडी तक 5 सूत्री मांगों के लेकर रोड मार्च निकाला गया जिसकी अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष रितिक रोशन और संचालन नगर अध्यक्ष साहिल खान के द्वारा किया गया
पांच सूत्री मांगों में बाबू वीर कुंवर सिंह के नाम से डिग्री कॉलेज
बाबू वीर कुंवर सिंह किला मैदान को पर्यटक स्थल घोषित करे
जगदीशपुर अनुमंडल अस्पताल में पोस्टमैटम की सुविधा दी जाए
पशु पालन अस्पताल को बेहतर तरीका से देखभाल के लिए रूम और डॉक्टर की व्यवस्था की जाए
आरा संसद के द्वारा जगदीशपुर विधानसभा को दो हजार पोल लाईट की सुविधा दी जाए
वही संगठन अध्यक्ष
रितिक रोशन ने बताया कि अगर हमारी मांगे को नहीं पूरा की जाती है हम ऊपर तक जाएंगे और फिर लगातार आंदोलन करते हुए एक बहुत बड़ा उग्र आंदोलन करेंगे
इस मौके पर शामिल सदस्य = सूर्या भूषण , पंकज कुमार , सतीश कुमार, मंटू सागर , पीयूष सोनी, एमडी बिस्मिल्ला अंसारी, नवनीत पासवान, प्रकाश मौर्या, राहुल कुमार , गौतम कुमार , करन कुमार , अमित, अभिमन्यु, राजू , पवन कुमार , मंजी कुमार