Agni Bharat

हसनबाजार स्टेशन हाल्ट पर पटना-सासाराम फास्ट पैसेंजर के ठहराव को अनिश्चितकालीन महाधरना जारी

आरा- सासाराम रेलखंड पर अवस्थित हसनबाजार स्टेशन हाल्ट पर 03611 व 03612 पटना-सासाराम फास्ट पैसेंजर ट्रेन का पिछले दो साल से ठहराव नहीं होने से आक्रोशित लोगों द्वारा बुधवार से शुरू अनिश्चितकालीन महा धरना गुरुवार को भी जारी रहा। रामनाथ प्रसाद उर्फ पयहारी जी की अध्यक्षता में आयोजित धरना में शामिल पूर्व जिला पार्षद प्रमोद कुमार सिंह, समाजवादी नेता काशीनाथ सिंह, विजय यादव, आनंद गुप्ता, अयूब आलम, गणेश पासवान, कन्हैया सिंह, दूधनाथ पासवान, यशवंत सिंह, बिहारी प्रसाद, श्री राम कुशवाहा, जाकिर हुसैन, अयोध्या सिंह, जेपी यादव, राज किशोर राम, अग्निश कुमार तिवारी, अजय गुप्ता, आदि के अनुसार इस रेलखंड पर परिचालित पटना-सासाराम फास्ट पैसेंजर ट्रेन का ठहराव कोरोना काल से पहले हसनबाजार स्टेशन हाल्ट पर नियमित रूप से होता था लेकिन मार्च 2020 के बाद लगभग डेड साल तक उक्त ट्रेन का परिचालन बंद रहा। इधर ट्रेन का परिचालन तो शुरू हुआ पर हसनबाजार स्टेशन हाल्ट पर उसका ठहराव नहीं हो रहा है जिससे हसनबाजार सहित आसपास के गांवों के लोगों को आरा, पटना, सासाराम आदि की यात्रा करने के लिए 12 किलोमीटर दूर पीरो जाकर उक्त ट्रेन पर सवार होना पड़ता है। ग्रामीण के अनुसार हसनबाजार स्टेशन हाल्ट से प्रतिदिन सैकडों की संख्या में यात्री आरा, पटना,सासाराम आते जाते हैं लेकिन उक्त ट्रेन का ठहराव नहीं होने से लोगों को भारी परेशानी उठानी पड रही है। अनशनकारियों ने चेताया कि मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा । धरना कार्यक्रम को स्थानीय लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है ।

Author:

Leave a Comment