नवादा। हिसुआ प्रखंड स्थित तमसा नदी तट पर रविवार शाम को भव्य रूप से तमसा महोत्सव का आयोजन किया गया । इस मौके पर नदी में सैंड आर्ट का निर्माण किया गया, जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे । सैंड आर्ट पर अपना कलाकारी दिखाते हुए नदी के बालू पर हीं जल संरक्षण, भगवान शंकर एवं पर्यावरण संरक्षण आदि का कलाकृतियाँ बनाया गया तथा शाम क़ो सामूहिक रूप से मिट्टी के कच्चे दिए के साथ नदियों एवं पार्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया । यह आयोजन विगत 9 वर्षों से हिसुआ -गया पथ एनएच 82 पर बने तिलैया पुल के पास होता आ रहा है । जिसके माध्यम से नदी बचाओ और , पौधारोपण एवं पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया जाता है । इस मौके पर आयोजकों द्वारा नदी क़ो पुरी तरह से साफ कर जलधारा क़ो स्वच्छ कर कच्चे मिट्टी के दियों से जगमगाया गया औऱ महाआरती का आयोजन किया गया । मौके पर नगर परिषद के निवर्तमान पूर्व अध्यक्ष दिलीप कुमार, उपाध्यक्ष शंभू शर्मा, नीरज कुमार, शेर सिंह, पंकज कुमार,मुन्ना कुमार, मधुकान्त कुमार, रौशन कुमार, रजनीश कुमार, वार्ड पार्षद अशोक चौधरी, पवन कुमार गुप्ता, गया यादव, उदय भारती ,राजेश कुमार ,शैलेंद्र प्रसून, देवेंद्र विश्वकर्मा, नवीन कुमार दास, सुमन आनन्द , मुकेश कुमार प्रभात कुमार , देवेंद्र विश्वकर्मा , प्रवीण कुमार पंकज , विकास कुमार , धर्मेंद्र कुमार , प्रमेन्द्र कुमार , पीके शाही , आलोक वर्मा आदि लोग महोत्सव में मौजूद रहे।