Agni Bharat

लगातार रिंग हो रहा था मोबाइल पर नहीं उठा रहे थे प्रोफेसर दंपती, कमरे में पड़ी मिली दोनों की लाश, तफ्तीश जारी

Arrah Doble Murder: मृतक रिटायर्ड प्रोफेसर के छोटे भाई के अनुसार, उनके सबसे बड़े भाई ने फोन कर बताया कि कल से ही दोनों लोगों का मोबाइल नहीं लग रहा था और आज यहां आने पर पुलिस ने बताया कि दोनों लोगों की घर के अंदर जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

 

आरा. आरा में रिटायर्ड प्रोफेसर दंपती की निर्मम हत्या कर दी गई. अपराधियों ने घर में घुसकर धारदार हथियार से दोनों की हत्या की है. मर्डर कब हुआ यह पता लगाने में पुलिस जुटी है. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रिटायर्ड प्रोफेसर की हत्या किस वजह से हुई है और इस घटना को अंजाम किसने दिया है. मृतक दंपति के शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है शातिर हत्यारों द्वारा पहले उनके सिर पर किसी चीज से मारा गया और फिर उन्हें धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया गया.

कमरे में मिली दंपत्ति की लाश
शहर के पॉश इलाके में शुमार कतीरा मुहल्ले में मौजूद प्रोफेसर के घर के कमरे में दोनों की लाश मिलने के बाद से ही पूरे इलाके में सनसनी है. वहीं दोहरे हत्याकांड की सूचना मिलते ही तत्काल भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव और एएसपी हिमांशु के साथ भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे और पूरे घटना की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने फिलहाल घटनास्थल को सील कर पटना से फोरेंसिक जांच की टीम को बुलाया है‌ और हत्या के हर बिंदु पर वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है.

घटना के पीछे का क्या कारण
घटना के संबंध में जब भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव से जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने बताया कि घर के कमरे के अंदर अज्ञात बदमाशों द्वारा रिटायर्ड दंपती की हत्या कर दी गई है. पुलिस फॉरेंसिक जांच टीम और वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए घटना का पता लगाने में जुटी हुई है. एसपी ने बताया कि घटना का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस बहुत जल्द ही घटना के पीछे का कारण और इसमें शामिल अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी.

घटनास्थल पर पहुंचे छोटे भाई
मौके पर पहुंचे मृतक रिटायर्ड प्रोफेसर महेंद्र सिंह के छोटे भाई हीरा सिंह ने बताया कि वो पिछले 26 जनवरी को अपने भाई से मिलने के लिए उनके घर पर आएं थे. जिसके बाद आज उनके सबसे बड़े भाई ने फोन कर बताया कि कल से ही दोनों लोगों का मोबाइल नहीं लग रहा था, और आज यहां आने पर पुलिस ने बताया कि दोनों लोगों की घर के अंदर जघन्य तरीके से हत्या कर दी गई है!

Author:

Leave a Comment