Agni Bharat

Jamshedpur Founders Day: जमशेदपुर में 3 मार्च को मनाया जाएगा संस्थापक दिवस, बदला रहेगा ट्रैफिक, जानिए पूरा प्लान

Jamshedpur News: टाटा समूह ने जमशेदपुर शहर से अपने व्यापार की शुरुआत की है. टाटा ने वर्ष 1932 में अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे किए थे. जमशेदपुर में पहली बार 3 मार्च 1932 को संस्थापक दिवस का आयोजन किया गया था.

रिपोर्ट- इशूराज ठाकुर

जमशेदपुर: झारखंड के जमशेदपुर में 3 मार्च को होने वाले फाउंडर्स डे (संस्थापक दिवस) की तैयारी जोरों है. इस साल कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है. इसकी तैयारी के मद्देनजर रविवार से जुबली पार्क के गेट को बंद कर दिया गया है. जुबली पार्क से होकर चलने वाली गाड़ियां अब पार्क से होकर नहीं जा सकेगी।

हालांकि, पार्क में पैदल घुमना-फिरना जारी रहेगा. पार्क के गेट को संस्थापक दिवस के बाद 8 मार्च से खोला जाएगा. इसे लेकर गेट में एक बोर्ड भी लगाया गया है. सोनारी जाने वाले लोगों को अब बागे जमशेद चौक से होते हुए जाना होगा।

बता दें कि टाटा समूह की नींव रखने वाले जमशेद जी नसरवान जी टाटा की स्मृति में टाटा स्टील के द्वारा प्रत्येक साल 3 मार्च को संस्थापक दिवस का आयोजन किया जाता है. इसके तहत जुबली पार्क सहित शहर के विभिन्न पार्कों और चौक-चौराहों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया जाता है. इस बार भी इसकी तैयारी जोर शोर से जारी है.

टाटा समूह ने 1932 में की थी शुरुआत
टाटा समूह ने जमशेदपुर शहर से अपने व्यापार की शुरुआत की है. टाटा ने वर्ष 1932 में अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे किए थे. जमशेदपुर में पहली बार 3 मार्च 1932 को संस्थापक दिवस का आयोजन किया गया था. उस समय कंपनी के चीफ एकाउंटेंट रहे डीएम मदन ने संस्थापक दिवस की अवधारणा की थी. तभी से प्रत्येक साल 3 मार्च को संस्थापक दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. शहर वासियों को भी संस्थापक दिवस का इंतजार रहता है।

 

Author:

Leave a Comment