Agni Bharat

Bihar Board 12th Topper: पार्चून दुकान चलाने वाले का बेटा बना बिहार टॉपर बनना चाहता है सीए

Bihar Board 12th Topper: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी किये गए इंटर के नतीजों में कॉमर्स संकाय में 475 अंकों से उत्तीर्ण होकर रजनीश कुमार बिहार टॉपर बने हैं. वो आगे चलकर सीए बनना चाहते है.

 

औरंगाबाद (बिहार) पार्चुन दुकान चलाने वाले गरीब परिवार के होनहार पुत्र रजनीश कुमार पाठक ने कोमर्स में 475 अंक 95% प्राप्त कर बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त कर न केवल जिले का नाम रौशन किया बल्कि बिहार प्रदेश का गौरवान्वित करने का काम किया है। रजनीश कुमार पाठक ने बताया कि सीए बनना चाहता हूं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा गया में एक निजी स्कूल में किए थे। इसके बाद 8-10 वीं तक विश्व भारती स्कूल मदनपुर से किया था। सीबीएसई की परीक्षा में 92 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए थे। सिन्हा कालेज औरंगाबाद में कामर्स में नामांकन कर पढ़ाई किए। परीक्षा में 95 परसेंट मार्क्स प्राप्त हुआ है। इसका मुख्य श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया है। रजनीश कुमार पाठक की मां अनिता देवी ने बताई कि रजनीश रंजन बचपन से पढ़ने लिखने में तेज है। करीब 18 घंटा पढ़ता था। सीबीएसई की परीक्षा में 92 अंक लाया था। नाम रौशन किया था। ग़रीबी और आर्थिक तंगी हालात की वजह कहीं बाहर नहीं पढ़ने जा सका। पिता शशि रंजन पाठक ने बताया कि मेरा पैतृक गांव गया जिले के आमस थाना के नौगढ़ है। मदनपुर में मुख्य बाजार ठाकुर रोड में एक किराए की मकान में पिछले 8-10 वर्षों से रह रहे हैं। यहीं एक पार्चून का दुकान चला कर बच्चों का पढ़ाई लिखाई कराते हैं। मेरे तीन बच्चें हैं। बड़ा लड़का रजनीश रंजन पाठक, दुसरा आयुष रंजन पाठक और तीसरा तन्मया रंजन पाठक है।

Author:

3 thoughts on “Bihar Board 12th Topper: पार्चून दुकान चलाने वाले का बेटा बना बिहार टॉपर बनना चाहता है सीए”

Leave a Comment