मदनपुर। एक संवाददाता मदनपुर के सलैया थाना क्षेत्र के चेईनवादा पंचायत के काकन में जमीनी विवाद को लेकर जम कर खुशी संघर्ष हुई जिसमें दोनों पक्षों से दस लोग घायल हो गए हैं।सभी घायलों का इलाज सामुदायिक अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती कराया गया है।घायलों में दो लोगों को गंभीर घायल होने के कारण डाक्टर द्वारा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। घायलों में प्रथम पक्ष से काकन निवासी नरेश पासवान के 45 वर्षीय पत्नी शांति देवी,सुरेंद्र पासवान के 50 वर्षीय पत्नी बसंती देवी,अर्जुन पासवान के 30 वर्षीय पत्नी पूनम देवी एवं सूरजमल पासवान के 50 वर्षीय पत्नी मालती देवी शामिल है जबकि दूसरे पक्ष से इसी गांव निवासी विकास पासवान के 26 वर्षीय पत्नी रेखा देवी,प्रकाश पासवान के 30 वर्षीय पत्नी राधा देवी,ब्रह्मदेव यादव के 15 वर्षीय बेटी गुड़िया कुमारी और 25 वर्षीय बेटा विकास कुमार तथा सूर्यदेव पासवान के 18 वर्षीय बेटी नितु कुमारी और 16 वर्षीय बेटी नीलू कुमारी शामिल है। सामुदायिक अस्पताल में कार्यरत डॉ.जितेंद्र कुमार ने बताया कि सभी घायलों का इलाज किया गया है।घायलों में रेखा देवी और विकास पासवान को स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। इधर सलैया थानाध्यक्ष अजय शंकर ने बताया कि घटना की जानकारी प्राप्त हुई है। आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।