औरंगाबाद (बिहार) गौ तस्करी करने वाले लोगों ने खुलेआम गौव रक्षक डाक्टर संत प्रसाद को जान मारने की धमकी फोन से दी। मदनपुर थाना में गौ तस्करों के विरुद्ध धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज डाक्टर संत प्रसाद ने कराया है। दर्ज एफआईआर में डाक्टर संत ने कहा है कि वे 35 वर्षों से मदनपुर बाजार में होम्योपैथी क्लिनिक चला रहे हैं। विश्व हिन्दू परिषद के मठ मंदिर विभाग के प्रमुख का दायित्वों का निर्वहन कर है।गौ रक्षा का कार्य मेरे द्वारा किया जाता है। 13 फरवरी 2023 को गौ मांस से भरा एक कंटेनर पकडा गया था। पुलिस गौ मांस से लदा कंटेनर को अपने कब्जे में ले कर विनष्ट की थी।गौ तस्करों द्वारा 7 अप्रैल को करीब दस बजे सुबह उनके मोबाइल पर जान मारने की धमकी दी गई। डाक्टर संत प्रसाद ने आशंका व्यक्त किया है कि गौ तस्करों द्वारा कोई अप्रिय घटना का अंजाम दिया जा सकता है। थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि जांच पड़ताल कर कारवाई की जाएगी।