आरा : सहार थाना क्षेत्र अंतर्गत सहार बस स्टैंड के समीप शनिवार की दोपहर हथियारबंद बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली लगने से युवक घायल हो गया। युवक की पहचान सहार के कोरनडीहरी गांव निवासी विनोद पासवान के 20 साल के पुत्र प्रिंस कुमार के रुप में की गई है।
उसके सीना और गर्दन में गोली लगी है। आनन-फानन में उसे आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही हैं। बताया जा रहा है कि हमलावर एक बाइक पर दो की संख्या में थे। उपनाम पुकारे जाने को लेकर दो पक्षों के बीच वाद-विवाद होने की बात सामने आ रही है।