दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.6: नेपाल केंद्र था, वहां दो बार भूकंप आया, पहला 4.6 और दूसरा 6.2 तीव्रता का
राजधानी(दिल्ली) आज दोपहर में 2.50 बजे का वक्त था। ऑफिस में लोग काम कर रहे थे। सड़कों पर चहल-पहल थी। अचानक एनसीआर में कुर्सी पर बैठे लोगों के पैर कांपने लगे। एक सेंकेड में समझ में आ गया कि यह तो भूकंप है। ऑफिस से लोग भागने लगे। आलम यह था कि दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी बैठक छोड़कर बाहर आ गए। निर्माण भवन में हड़कंप मच गया। दोपहर 2 बजकर 53 मिनट पर भूकंप आया था। खौफनाक यह था कि एक बड़े झटके के बाद कम तीव्रता के कई झटके महसूस किए गए। लोग डर गए । राजधानी दिल्ली, नोएडा, हरियाणा के गुड़गांव अ आसपास के इलाकों में आज दोपहर भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं। लखनऊ, उत्तराखंड और नेपाल में भी भूकंप महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की ओर से बताया गया है कि 2.51 बजे दोपहर में आए भूकंप की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई।