छत्तीसगढ़ में कभी भी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान हो सकता है। इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इसी कड़ी में भाजपा के चुनावी प्रचार को धार देने पीएम मोदी आज जगदलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने भ्रष्टाचार कानून और व्यवस्था बेरोजगारी और धान किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। पढ़ें पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें।
पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में रैली को किया संबोधित।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीने आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कानून और व्यवस्था, भ्रष्टाचार और जाति आधारित जनगणना कराने की मांग समेत कई मुद्दों को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला।
(कांग्रेस के राज में चारों तरफ हो रहा भ्रष्टाचार: PM मोदी)
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में छत्तीसगढ़ में अपराध चरम पर है। चारों तरफ भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने जाति आधारित जनगणना की मांग करने वालों को भी करारा जवाब दिया।