Agni Bharat

80 की स्पीड में ट्रक में ठोकी बस.. 1 की मौत: गया से पिंडदान कर वाराणसी जा रहे थे 40 यात्री, कैमूर में ड्राइवर को लगी झपकी

कैमूर में 40 यात्रियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी यात्री गया से पिंडदान कर बनारस लौट रहे थे। रास्ते में ड्राइवर को झपकी लग गई। 80km/h की स्पीड में ड्राइवर ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी।

घटना सुबह 3 बजे दुर्गावती में NH-2 पर महमूदगंज के पास हुई। बस में सवार सभी यात्री यूपी के हैं। मृतका की पहचान यूपी के बदायूं जिला निवासी रामेश्वरी देवी (65) के रूप में हुई है।

हादसे के बाद NHAI और दुर्गावती थाने की टीम पहुंची। सभी घायलों को पीएचसी पहुंचाया गया। फिर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर वाराणसी रेफर किया गया

बस चालक को रेस्क्यू करने में आधा घंटा लगा

बस में सवार यात्री मितेश कुमार शर्मा ने कहा- हम लोग गया से पिंडदान करने के बाद वाराणसी लौट रहे थे। बस चलाते वक्त ड्राइवर को झपकी आ गई और बस सड़क किनारे खड़ी कंटेनर से टकरा गई। जबकि टक्कर से 5 मिनट पहले ही ड्राइवर ने चाय पी थी।

इस हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई है। 9 लोग घायल हैं। घायलों में ड्राइवर भी शामिल है, जो बस में बुरी तरह फंस गया था। उसे निकालने में आधा घंटा लगा।

यात्री अखिलेश कुमार ने बताया- हादसे के बाद स्थानीय लोग और राहगीरों की काफी भीड़ जुट गई थी। जिन्होंने पुलिस को सूचना दी और बस के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला। 20 मिनट के बाद एंबुलेंस आई और सभी को अस्पताल ले जाया गया। कुछ लोग अपने निजी वाहन से भी अस्पताल गए। जहां घटना हुई वहां से 5 किलोमीटर की दूरी पर यूपी बॉर्डर है।

 

सभी को वाराणसी रेफर किया

दुर्गावती थाना अध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा – अहले सुबह 3 बजे के लगभग 40 यात्रियों से भरी बस कंटेनर से टकरा गई। सभी घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती लाया गया। जिसके बाद बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया है। वहां से भी बेहतर उपचार के लिए सभी को हायर सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है।

Author:

Leave a Comment